May 15, 2024 : 9:09 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भारत सरकार के सचिव ने देखा इंदौर: मिश्रा ने इंदाैर की सड़काें पर चलाई साइकिल; बोले – शहर पूरे देश काे स्वच्छता का पाठ सिखा रहा, नदियों को साफ कर मिसाल कायम किया

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreThe Secretary Of The Government Of India Cycled On The Roads Of Indair Said The City Was Teaching The Lesson Of Cleanliness To The Whole Country, Set An Example By Cleaning The Rivers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर20 मिनट पहले

कॉपी लिंकशहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कलेक्टर मनीष सिंह के साथ साइकिल से शहर को देखने निकले। - Dainik Bhaskar

शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा कलेक्टर मनीष सिंह के साथ साइकिल से शहर को देखने निकले।

कृष्णपुरा रिवरफ्रंट पर एक घंटे चला आयोजन और 56 दुकान पर सफाईकर्मियों का सम्मान

शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने शनिवार सुबह इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाई। कलेक्टर मनीष सिंह ने सचिव को साइकिल पर शहर के कई स्थानों का अवलोकन कराया। रेडिसन होटल से दोनों अधिकारी रसोमा नाला पहुंचे। इसके बाद वह बीआरटीएस होते हुए पलासिया चौराहा गीता भवन चौराहा और आदर्श रोड का भी अवलोकन किया। यहां से वे जीरो वेस्ट वार्ड काे देखने पहुंचे। इस दौरान निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने उन्हें सारी जानकारी दी। इंदौर को लेकर उन्होंने कहा यह शहर पूरे देश का स्वच्छता का पाठ सिखा रहा है। इंदौर की नदियों को साफ कर इंदौर ने मिसाल कायम की है। इंदौर चार बार से नंबर वन है और इस बार भी नंबर वन आए यह मेरी शुभकामना है।

कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बीआरटीएस पर चलाई साइकिल।

कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बीआरटीएस पर चलाई साइकिल।

हालांकि स्वच्छ सर्वेक्षण के रिजल्ट को लेकर हमारा कोई रोल नहीं है, इसका परीक्षण बाहरी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इंदौर में 5500 लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले ड्रेनेज के पानी के लिए 20 करोड़ से ज्यादा खर्च कर मिसाल कायम की है। इंदौर इसलिए नंबर वन है क्योंकि यहां लोग खुद शहर की सफाई के लिए तत्पर हैं। इंदौर से ही होम कंपोस्टिंग सीखकर यही मॉडल मैंने अपने घर में अपनाया है। हम चाहते हैं कि इंदौर के ही जैसा भारत का हर शहर साफ बन जाए।

जिला प्रशासन ने होलिका दहन की तो अनुमति नहीं दी लेकिन भारत सरकार के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा के इंदौर आगमन पर शुक्रवार रात को दो कार्यक्रम का आयोजन किया। कृष्णपुरा रिवर फ्रंट पर एक घंटे का सांस्कृतिक आयोजन हुआ, हालांकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनिंदा अधिकारियों और नेताओं को ही शामिल किया गया। इससे कुछ नेताओं को बुरा भी लगा। शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे अपने 5-6 कार्यकर्ताओं के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर जाना चाहते थे, लेकिन अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने सिर्फ अकेले उन्हें जाने दिया। इसके बाद वे वापस लौटे और कहा यह गलत बात है फिर चार कार्यकर्ताओं को उनके साथ जाने दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सचिव और दिल्ली से आए संयुक्त सचिव के अलावा सांसद और विधायकों को ही जाने दिया गया। इसे लेकर भास्कर ने सचिव से ही सवाल किया कि क्या यह सही है तो उन्होंने बस इतना कहा कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए।

जीरो वेस्ट वार्ड का अवलोकन करने पहुंचे।

जीरो वेस्ट वार्ड का अवलोकन करने पहुंचे।

9 बजते ही कलेक्टर सीएसपी से बोले दुकानें बंद करवाओदूसरा आयोजन 56 दुकान पर होम कंपोस्टिंग गीत के लांचिंग के साथ ही सफाईकर्मियों के सम्मान का रहा। यहां 8.45 बजे सचिव का काफिला पहुंचा। यहां 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा थी। सचिव को स्टेज पर बुलाकर 56 दुकान के व्यापारियों ने उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में इंदौर की होम कंपोस्टिंग का सांग भी लांच किया गया इसके साथ ही सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। यहां 9 बजते ही कलेक्टर ने सीएसपी हरीश मोटवानी और एसडीएम अंशुल खरे को कहकर दुकानें बंद करवा दी। सम्मान समारोह के दौरान बुजुर्ग सफाईकर्मी महिला का नाम शामिल नहीं होने पर उन्होंने विरोध किया। इस पर कलेक्टर खुद उन्हें हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गए और सम्मान दिलवाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

जिले के 9 कॉलेज के 15 हजार विद्यार्थियों को फायदा

News Blast

कॉलर पकड़ी तो हाथ काट दिए:होशंगाबाद में सरपंच पति ने बाप और भाइयों के साथ मिलकर युवक के दोनों हाथ अलग कर दिए, मूंग बेचने को लेकर हुआ था विवाद

News Blast

शिवराज क्या पार करा पाएँगे बीजेपी की नैया

News Blast

टिप्पणी दें