May 11, 2024 : 12:29 PM
Breaking News
करीयर

CISCE न्यू शेड्यूल:ICSE- ISC बोर्ड परीक्षा की रिवाइज्ड डेटशीट जारी, 10वीं के 4 और 12वीं के 8 पेपर की तारीख में बदलाव

  • Hindi News
  • Career
  • CISCE Board Exam 2021| CISCE Released The Revised Datesheet Of ICSE ISC Board Exam, Change In Date Of 4 Paper Of 10th And 8 Paper Of 12th

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के बाद अब काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी डेटशीट में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के तहत 10वीं के 4 और 12वीं के 8 पेपरों की परीक्षा तारीखें बदली गई हैं।

10वीं के 4 और 12वीं के 8 पेपर की तारीख बदली

CISCE की तरफ से जारी नई डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं के इकोनॉमिक्स (ग्रुप II इलेक्टिव) का पेपर अब 4 मई 2021 किया जाएगा, जो पहले 13 मई को होना था। वहीं, आर्ट का सेकंड पेपर (नेचर ड्राइंग/पेंटिंग) अब 15 मई बजाए 22 मई को होगा। जबकि आर्ट थर्ड पेपर (ओरिजिनल कंपोजिशन) 22 मई की जगह 29 मई को होगा। आर्ट पेपर 4 (एलाइड आर्ट) की परीक्षा 29 मई के बजाए अब 5 जून 2021 को होगा।

10वीं की 4 मई और 12वीं की 8 जून से शुरू होगी परीक्षा

रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा अब 8 अप्रैल, 2021 से 18 जून, 2021 तक आयोजित की जाएगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 4 मई से 7 जून 2021 तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए नए टाइम टेबल की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। दरअसल, CISCE ने रमजान के चलते 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।

अब 14 जून को खत्म होगी CBSE परीक्षाएं

इससे पहले CBSE ने भी रमजान के चलते 10वीं-12वीं परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया था। बोर्ड ने 14 मई को रजमान पर्व के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को बदल दिया है। पहले 4 मई 1 से शुरू हो रही CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 जून को खत्म हो रही थी, लेकिन अब यह 14 जून को खत्म होगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

GK राउंडअप: अगर आप स्टूडेंट हैं तो यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है; इसमें एशियन गेम और पोस्टमॉर्टम जैसे 12 टॉपिक्स के बारे में जानें

Admin

गौरव दिवस के रूप मनेगा उज्जैन का जन्मदिन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

News Blast

टी20 वर्ल्ड कप

News Blast

टिप्पणी दें