May 3, 2024 : 12:39 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

गौरव दिवस के रूप मनेगा उज्जैन का जन्मदिन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

गुड़ी पड़वा पर पहली बार उज्जैन शहर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शिप्रा तट पर विक्रमोत्सव अंतर्गत सांस्कृतिक का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी आएंगे। नवसंवत्सर के स्वागत व गौरव दिवस के उपलक्ष्य में उज्जैन को सजाया गया है। उज्जैन शहर के प्रमुख चौराहों पर ध्वज और तोरणद्वार लगाए गए हैं। नव संवत्सर की शुरुआत में उज्जैन शहर में रंगोली व दीपमालिकाओं से महाकाल की नगरी शोभायमान होगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार शाम 5.50 बजे उज्जैन आएंगे। वे महावीर तपोभूमि के पास नवाखेड़ा गांव में प्रतिभा सिंटैक्स के नए उद्योग का भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात नीलगंगा में लगे संभागीय हाट बाजार और गौरव मेला देखने जाएंगे। सीएम शिवराज शाम 7.20 बजे रामघाट पहुंचकर विक्रमोत्सव अंतर्गत होने वाले गायक कैलाश खैर के म्युजिकल शो में शामिल होंगे। वे विक्रमोत्सव के कैलेंडर सहित कुछ किताबों का विमोचन कर रात 10.15 बजे इंदौर रवाना होंगे। उनके आगमन को लेकर तीनों ही कार्यक्रम स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। तीनों जगह आकर्षक लाइट लगाई गई है।धर्मधानी उज्जैन में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर हिंदू नववर्ष का उल्लास छाया हुआ। शिप्रा के रामघाट पर शंख, शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य दिया गया। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शिखर पर नया ध्वज चढ़ाया गया। बाबा महाकाल को नीम मिश्रित जल से अभिषेक कर पंचांग का पूजन किया गया। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र का आरंभ भी हो गया है। शक्तिपीठ हरसिद्धि सहित शहर के अन्य देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई है।

Related posts

कल से ट्रेन के स्टेशन छोड़ने से पांच मिनट पहले तक मिलेगा ट्रेन टिकट; काउंटर पर और ऑनलाइन हो सकेगी बुकिंग

News Blast

मप्र में कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके पांच लाख लोगों को मिलेगी डेढ़ माह की सैलरी

News Blast

आषाढ़ मास की संक्रांति पर बद्रीनाथ धाम के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण के कपाट खुले, केदारनाथ धाम में हुई भैरवनाथ की विशेष पूजा

News Blast

टिप्पणी दें