May 17, 2024 : 12:23 PM
Breaking News
बिज़नेस

यूनियन बैंक का नया नियम: 31 मार्च तक नया IFSC कोड और चेक बुक लेना जरूरी, वरना 1 अप्रैल से नहीं कर सकेंगे पैसों का लेनदेन

[ad_1]

Hindi NewsBusinessUnion Bank ; Andhra Bank ; Banking ; IFSC Code ; It Is Necessary To Get A New IFSC Code And Check Book By 31 March, Otherwise We Will Not Be Able To Transact Money From 1 April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पिछले साल आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में किया गया था। बैंकों के विलय की वजह से इन दोनों बैंकों के IFSC कोड बदलने वाले हैं। अगर आपका अकाउंट इनमें से किसी बैंक में है तो 1 अप्रैल से आपका पुराना IFSC कोड काम नहीं करेगा। 1 अप्रैल से आंध्रा बैंक के IFSC कोड UBIN08 और कॉरपोरेशन बैंक के आईएफएससी कोड UBIN09 से शुरू हो जाएंगे। आपको 31 मार्च तक नया IFSC कोड लेना होगा।

आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से भी अपने नए IFSC कोड जान जा सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा, जहां amaigamation Centre पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपडेट IFSC कोड जान सकेंगे। इसके अलावा आप कस्टमर केयर नंबर 18002082244 या 18004251515 या 18004253555 पर फोन कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें मैसेज करने भी इसकी जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए आपको IFSC लिखकर 9223008486 पर मैसेज भेजना होगा।

नई चेक बुक लेनी होगीअब इन बैंकों के ग्राहकों को अपने लिए नई चेक बुक लेनी होगी। यह नई चेक बुक यूनियन बैंक की होगी और इसमें आपके IFSC कोड भी अपडेट किए जाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक ने भी IFSC कोड बदलने को कहादेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से पुराने IFSC और MICR कोड को 1 अप्रैल से पहले बदलने को कहा है। बैक के अनुसार 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा।

बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code सिर्फ 31 मार्च तक ही काम करेंगे। इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

रिलायंस इंडस्ट्रीज किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने के करीब, 15 जुलाई के एजीएम से पहले हो सकता है सौदा

News Blast

बेकॉन्स इंडस्ट्रीज और आईकेएफ पर जीडीआर के नियमों के उल्लंघन के मामले में सेबी ने 25 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई

News Blast

प्रमोटर्स के नियंत्रण पर लगाम लगानेवाले सेबी के नए कांसेप्ट का शुरू हुआ विरोध, कंपनियों के मालिकों ने कहा यह सही नहीं है

News Blast

टिप्पणी दें