May 19, 2024 : 9:57 AM
Breaking News
मनोरंजन

बिहाइंड द सीन: 42 दिन में ही पूरी शूट हो गई तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’, सेट पर रहती थी एयरपोर्ट जैसी टाइट सिक्योरिटी

[ad_1]


Hindi NewsEntertainmentBollywoodBehind The Scene: Taapsee Pannu’s Film ‘Looop Lapeta’ Completed In 42 Days, Tight Security Like The Airport Used To Have On The Set

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 घंटे पहले

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर ताहिर राज भसीन ने फिल्म ‘लूप लपेटा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने महज 42 दिनों में इसका शूट पूरा किया है। शूटिंग के दोरान हर बार तापसी और ताहिर के आरटीपीसीआर टेस्ट होते रहते थे और सेट पर एयरपोर्ट जैसी सिक्योरिटी भी रहती थी।

फिल्म की शूटिंग 42 दिनों में हुई कंप्लीट

ताहिर ने कहा, ‘हमने मिड दिसंबर में शूट शुरू किया था। सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के साथ हमारी शूटिंग हुई। सेट पर पहुंचते ही हमारा पहला काम ऑक्सीजन लेवल चेक करना होता था। फिर पूरी बॉडी को स्प्रे किया जाता था। पूरी वैनिटी तक सैनिटाइज होती थी। यानी रोजाना आधा-पौना घंटा इसी में जाने के बावजूद हमने महज 42 दिनों में इसकी शूटिंग कंप्लीट की है। बिल्कुल एयरपोर्ट वाली सिक्योरिटी सेट पर हुआ करती थी और ये बहुत बड़ी बात है।’

शूट के पहले कलाकारों के होते थे आरटीपीसीआर टेस्ट

ताहिर आगे बताते हैं, “‘लूप लपेटा’ रोमांटिक जॉनर की फिल्म है। ऐसे में अतिरिक्त सिक्योरिटी तो रोमांटिक सीन फिल्माने में लगी। खासकर एक्टर्स के मामले में और वे इसलिए क्योंकि को-एक्टर्स को एक-दूसरे के करीब आना था। वे बिना मास्क के थे। हर दूसरे-तीसरे दिन करीब आकर डायलॉग डिलीवर करना होता था। शूट के दौरान एक ही प्लेट से खाना भी खाना होता था। एक ही ग्लास से पानी पीना होता था। ऐसे में हम कलाकारों के आरटीपीसीआर टेस्ट होते थे। ये नेजल स्वाब टेस्ट होता है। वे भी एक दिन पहले। उस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही रोमांटिक सीन फिल्माए जाते थे। ये ऐसी बिमारी ही है, जो छूने से ज्यादा करीब आने पर फैलती है। मगर सबकी सेफ्टी के खातिर हमारा ये टेस्ट होता रहा।”

आकाश भाटिया ने फिल्म को किया है डायरेक्ट

फिल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी और ताहिर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर और आयुष माहेश्वरी ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही आकाश भाटिया ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

[ad_2]

Related posts

सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, उन्हें सुबह 7 बजे मलाड कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया

News Blast

‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया सुशांत का पुराना ऑडीशन वीडियो, अनदेखी जर्नी दिखाते हुए दिया भावुक ट्रिब्यूट

News Blast

स्वरा भास्कर बोलीं- मैं उन्हीं किरदारों को निभाती हूं जो शायद कोई और ना करना चाहे, सुशांत मामले में कहा- हमने उन्हें दो बार मारा है

News Blast

टिप्पणी दें