May 20, 2024 : 6:08 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

ईंधन खर्च में लाख रुपए की होगी बचत: कल लांन्च होगा भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर, किसानों की लागत घटाने और आय बढ़ाने में करेगा मदद

[ad_1]

Hindi NewsTech autoCNG Tractor; India’s First CNG Tractor To Be Launched Tomorrow By Nitin Gadkari | Here’s Latest Details

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली14 घंटे पहले

कॉपी लिंकडीजल इं‍जन की तुलना में सीएनजी इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है। (प्रतीकात्मक फोटो) - Dainik Bhaskar

डीजल इं‍जन की तुलना में सीएनजी इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

डीजल की तुलना में सीएनजी ट्रैक्टरों में ज्यादा माइलेज मिलेगावर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ सीएनजी बेस्ड वाहन हैं

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को भारत में सीएनजी से चलने वाला देश का पहला ट्रैक्‍टर लॉन्‍च करेंगे। यह ट्रैक्‍टर रॉमैट टेक्‍नो सॉल्‍यूशन और टोमासेटो एकाइल इंडिया ने संयुक्‍त रूप से विकसित किया है। यह किसानों को उनकी लागत घटाकर आय बढ़ाने में मदद करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस ट्रैक्‍टर की मदद से ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इस ट्रैक्‍टर की मदद से किसानों को हर साल उनके ईंधन खर्च में 1 लाख रुपए तक की बचत होगी, जिससे उनका जीवन स्‍तर सुधारने में मदद मिलेगी।

सीएनजी ट्रैक्टर से होंगे ये फायदे

प्रदूषण कम होगा: प्रदूषण कंट्रोल करने में सीएनजी फायदेमंद होती है। सीएनजी ट्रैक्टर से कार्बन उत्सर्जन कम होगा। डीजल इं‍जन की तुलना में सीएनजी इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है।किसानों की आय बढ़ेगी: अन्य किसी भी ईंधन के मुकाबले सीएनजी सस्ती पड़ती है। ऐसे में सीएनजी ट्रैक्टरों से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।सुरक्षित है: सीएनजी टैंक टाइट सील होते हैं इसलिए रिफ्यूलिंग के वक्त विस्फोट या आग लगने की गुंजाइश काफी कम रहती है।ज्यादा इंजन लाइफ मिलेगी: इसे नए तकनीक से कन्वर्ट किया गया है। इसलिए सीएनजी इंजन की लाइफ पारंपरिक ट्रैक्टरों से ज्यादा होगी। सीएनजी फिटेड ट्रैक्टर्स में लेड की मात्रा नहीं होती है। इसके चलते इंजन लंबे समय तक काम करेगा।ज्यादा माइलेज मिलेगा: डीजल की तुलना में सीएनजी ट्रैक्टरों का माइलेज भी काफी अधिक होगा। इसलिए इसके इस्तेमाल से ईंधन पर किसानों के होने वाले खर्च कम होंगे।मेंटेनेंस खर्च भी कम: इसका मेनटेनेंस खर्च भी ईंधन वाले ट्रैक्टर के मुकाबले कम आएगा। इससे पैसों की बचत होगी।

वर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ सीएनजी युक्त वाहन हैंमंत्रालय ने कहा कि सीएनजी ही भविष्‍य है। वर्तमान में पूरी दुनिया में 1.2 करोड़ वाहन प्राकृतिक गैस से चल रहे हैं और कई कंपनियां और नगर निगम हर दिन सीएनजी वाहनों को अपने बेड़े में शामिल कर रही हैं। भारत में ये ऐसा पहला ट्रैक्टर है, जो सीएनजी युक्त होगा। सीएनजी ट्रैक्‍टर भी डीजल इंजन की तुलना में अधिक या बराबर पावर पैदा करता है। डीजल इं‍जन की तुलना में सीएनजी इंजन 70 प्रतिशत कम उत्‍सर्जन करता है। डीजल की मौजूदा कीमत 77.43 रुपए प्रति लीटर पर किसानों को इस ट्रैक्‍टर की मदद से 50 प्रतिशत तक की बचत होगी, क्‍योंकि सीएनजी की मौजूदा कीमत 42 रुपए प्रति किलोग्राम है।

[ad_2]

Related posts

कोरोना संकट के बावजूद लोगों की कार खरीदने की इच्छा में कोई कमी नहीं, मौका भुनाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही ऑटो कंपनियां

News Blast

Samsung Galaxy F22: भारत इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

News Blast

MP में स्वास्थ्य विभाग का स्टोरकीपर निकला करोड़पति, जानें EOW के छापे में मिली कितनी प्रॉपर्टी

News Blast

टिप्पणी दें