May 21, 2024 : 2:27 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

बीपी और घटती याद्दाश्त में कनेक्शन: रात में ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो मेमोरी घटने का खतरा 1.6 गुना ज्यादा, ये 5 तरीके याद्दाश्त को सुधार सकते हैं

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeIf Blood Pressure Increases At Night, Then The Risk Of Memory Loss Is 1.6 Times More, These 5 Ways Can Improve Memory

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

13 घंटे पहले

कॉपी लिंकस्वीडन की उपसाला यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में किया दावाकहा, रात में बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर दिमाग की एक्टिविटी रोक सकता है

वैज्ञानिकों ने ब्लड प्रेशर और घटती याद्दाश्त के बीच एक कनेक्शन बताया है। रिसर्च रिपोर्ट कहती है, जिन पुरुषों में दिन के मुकाबले रात में ब्लड प्रेशर अधिक रहता है उनमें डिमेंशिया होने का खतरा 1.6 गुना ज्यादा है। डिमेंशिया यानी याद्दाश्त का लगातार कम होना और निर्णय न ले पाना।

70 साल की उम्र वाले लोगों पर हुई रिसर्च

उपसाला यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने स्वीडन के 70 साल के लोगों को स्टडी में शामिल किया। दिन और रात में इनका ब्लड प्रेशर नापा गया। रिसर्च में सामने आया कि जिनका ब्लड प्रेशर रात में बढ़ा हुआ था, उनमें डिमेंशिया का असर दिख रहा था।

इसकी वजह नहीं पता लगाई जा सकी है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है रात में बढ़ने वाला ब्लड प्रेशर ब्रेन की एक्टिविटी को रोक सकता है। हाई ब्लड प्रेशर के मामले ज्यादातर 50 साल की उम्र से लोगों में दिखने शुरू हो जाते हैं, जो डिमेंशिया का एक बड़ा रिस्क फैक्टर है।

दुनिया में करीब 5 करोड़ अल्जाइमर्स के मरीज हैं, इनमें से 50 से 70 फीसदी डिमेंशिया से परेशान हैं।

समझें अल्जाइमर और डिमेंशिया के बीच का फर्कअक्सर लोग अल्जाइमर्स और डिमेंशिया के बीच फर्क नहीं कर पाते। डिमेंशिया का मतलब है मेमोरी लॉस। अल्जाइमर्स डिमेंशिया का एक प्रकार है। डिमेंशिया दो तरह का होता है। पहला, वह जिसका इलाज संभव है। दूसरा, वो जिसका कोई इलाज नहीं है यानी डीजेनरेटिव डिमेंशिया, अल्जाइमर्स भी इसी कैटेगरी की बीमारी है।

ब्रेन की ऐसी कोशिकाएं जो मेमोरी को कंट्रोल करती हैं, वे सूखने लगती हैं। जिसका असर गिरती याददाश्त के रूप में दिखता है और रिकवर करना नामुमकिन हो जाता है।

यह रोग होता कैसे है?यह रोग मस्तिष्क में एक विशेष प्रकार के टाऊ टैंगल्स प्रोटीन के बनने से होता है। यह तंत्रिका कोशिकाओं को आपस में जोड़ने और उनके बीच होने वाली क्रियाओं में रुकावट पैदा करता है, जिससे व्यक्ति सही से संतुलन नहीं बना पाता। कुछ लोगों में यह आनुवांशिक भी होता है। शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना, मोटापा, डायबिटीज, सिर पर चोट लगना, सुनने की क्षमता का कमजोर होना, इस रोग की कुछ वजह हैं।

[ad_2]

Related posts

ह्यूमन कंट्रासेप्शन एंटीबॉडी का ट्रायल जारी:वैज्ञानिकों ने बनाई प्रेग्नेंसी रोकने वाली गर्भनिरोधक एंटीबॉडी, यह स्पर्म को 15 सेकंड में कमजोर करके निष्क्रिय कर देगी

News Blast

जल्द ही कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी की जरूरत नहीं पड़ेगी, इंटास फार्मा ने मानव प्लाज्मा से तैयार की दवा, अगले महीने शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

News Blast

पेरेंट्स को अलर्ट करने वाली रिसर्च: बच्चों को शांत रखने के लिए फोन देने की आदत उन्हें और गुस्सैल बना सकती है; इससे दूर रखने में ही भलाई

Admin

टिप्पणी दें