May 5, 2024 : 10:57 AM
Breaking News
राज्य

Sensex Nifty Today: शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 51300 के ऊपर हुआ बंद

[ad_1]

घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह बढ़त वाला रहा है। इस दौरान सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 51348.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.55 अंक (1.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 15115.80 के स्तर पर बंद हुआ। यह बाजार बंद होते समय सूचकांक का उच्चतम स्तर है।

इस सप्ताह इन कारकों से प्रभावित होगा बाजारविश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह कोई बड़ा आर्थिक घटनाक्रम नहीं है, इसलिए कंपनियों के तिमाही परिणाम और वैश्विक संकेतक बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट और रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा जैसे बड़े घटनाक्रम बीते चुके हैं। ऐसे में अब निवेशकों की धारणा फिर से बुनियादी कारक तय करेंगे। बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में करीब 9.6 फीसदी का उछाल आया है। बजट और कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने से दीर्घावधि की दृष्टि से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि बीते सप्ताह जोरदार उछाल के बाद इस सप्ताह बाजार में कुछ ‘करेक्शन’ आ सकता है। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘हमारा मानना है कि आगे चलकर बाजार का यह रुख कायम रहेगा। बाजार की दिशा कंपनियों के वित्तीय नतीजों जैसे बुनियादी कारकों से तय होगी। बजट के साथ कंपनियों के भविष्य के मजबूत अनुमानों से दीर्घावधि में बाजार के सकारात्मक ढांचे की पुष्टि होती है।’

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हालदिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एम एंड एम, जेएसडब्ल्यू स्टील और श्री सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डिविस लैब, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजरसेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, बैंक, फार्मा, मेटल और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

बढ़त पर खुला था बाजारआज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 473.04 अंक (0.93 फीसदी) की तेजी के साथ 51204.67 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15060.95 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर बंद हुआ था सेंसेक्स शुक्रवार को सेंसेक्स 117.34 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 50731.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.60 अंक (0.19 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,924.25 के स्तर पर बंद हुआ था। यह बाजार बंद होते समय सूचकांक का उच्चतम स्तर है।

[ad_2]

Related posts

हवा में मंडरा रही है आतंकी साजिश: एक बार फिर जम्मू एयरबेस के पास दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप

News Blast

पंजाब: मोहाली में स्कूल रहेंगे बंद, कॉलेज और कोचिंग सेंटर आज से खुलेंगे, लेकिन माननी होंगी ये शर्ते

News Blast

दिल्ली का हाल : 57 लाख यात्री बे-बस, निकाले निजी वाहन, सड़कों पर पसरा जाम

News Blast

टिप्पणी दें