May 16, 2024 : 3:51 AM
Breaking News
करीयर

हादसा या हमला: जालंधर में जज वाली कार को मारी टक्कर, गनमैन ने पकड़ना चाहा तो भागे, भाई ने बताया हमला तो पुलिस बोली- हादसा लग रहा

[ad_1]

Hindi NewsLocalPunjabJalandharJudge’s Car Hit By Another Car In Jalandhar, Gunman Ran To Try To Catch Him, Brother Called It Attack, Police Said Accident Occurred

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जालंधर6 मिनट पहले

कॉपी लिंकपुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रेस कर लिए गए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रेस कर लिए गए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – प्रतीकात्मक फोटो

सतलुज चौक पर हुई घटना, जज के भाई ने हमला बता दर्ज करवाया केसपुलिस बोली, कार से हुई पहचान, टक्कर मारने वाले स्टूडेंट थे, घबराकर भागे थे

सतलुज चौक के पास बुधवार रात कार सवार तीन लोगों ने एक कार को टक्कर मार दी। उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वो तेजी से कार के साथ फरार हो गए। जिस कार को टक्कर लगी, उसमें जालंधर में तैनात जज हरमीत पुरी भी बैठीं थी। कार को होशियारपुर से आए उनके भाई चला रहे थे। उनके भाई ने इसे हमला करार देते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। उधर, पुलिस ने कार के नंबर से टक्कर मारने वालों की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

जज बहन से मिलने आए थे होशियारपुर से

होशियारपुर के पुरी निवास के रहने वाले कारोबारी हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वह जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में पिता हरपाल पुरी व बहन जज हरमीत कौर पुरी से मिलने के लिए आए थे। 3 फरवरी की रात करीब 8.15 बजे वह कार से पिता व बहन के साथ ग्रीन पार्क में रिश्तेदार कमल पुरी से मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रात करीब 10.45 बजे वह वापस गुरु तेग बहादुर नगर घर आने लगे।

कार अचानक स्टार्ट कर बिना हॉर्न दिए मारी टक्कर

जब उनकी कार ग्रीन पार्क गेट से मेन रोड पर आई तो सतलुज चौक की तरफ सफेद रंग की स्विफ्ट कार (PB10EB-2565) खड़ी थी। जिसमें 3 लोग सवार थे। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कोई नशा किया हुआ है। उनकी कार वहां से गुजरी तो इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार लोगों ने कार को अचानक स्टार्ट किया और बिना हॉर्न दिए लापरवाही से मजिस्ट्रेट वाली कार के ड्राइवर सीट वाली तरफ टक्कर मार दी। जिससे उनके कार के दरवाजे का काफी नुकसान हुआ।

गनमैन ने पकड़ने की कोशिश की तो भाग निकले

हरदीप पुरी ने कहा कि कार सवारों ने पूरी तरह उनके ऊपर यह हमला था। हमला करने के बाद उनकी कार में बैठे गनमैन ने उतरकर स्विफ्ट कार का दरवाजा खोलकर कार सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो तेजी से कार भगाकर ले गए। इस दौरान गनमैन ने उक्त कार का नंबर नोट कर लिया।

शुरूआती जांच में हमला नहीं, एक्सीडेंट लग रहा, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी : SI मेजर सिंह

इस बारे में पुलिस चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज SI मेजर सिंह ने कहा कि कार के नंबर से टक्कर मारने वालों को ट्रेस कर लिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला कि वो स्टूडेंट्स हैं। वहां उनकी जज के भाई की कार से टक्कर हो गई, जिस वजह से वो घबरा गए और मौके से भाग निकले। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में यह एक्सीडेंट ही लग रहा है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ के बाद स्पष्ट हाे सकेगा।

[ad_2]

Related posts

सोशल मीडिया के जरिए पढ़ेगे आंध्र प्रदेश बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स, वॉट्सएप पर मिलेंगे एजुकेशनल कंटेंट

News Blast

Web Designing में करियर बनाने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें क्या है ये कोर्स और करियर स्कोप

News Blast

DSSSB Recruitment 2021: TGT के 5 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी, 3 जुलाई है लास्ट डेट

News Blast

टिप्पणी दें