May 19, 2024 : 4:29 AM
Breaking News
करीयर

RPSC SI Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, SI के 859 पदों के लिए करें अप्लाई

[ad_1]

Rajasthan Police Sub Inspector SI Recruitment 2021 Notification OUT: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस में उप-निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. आरपीएससी द्वारा जारी राजस्थान एसआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन (सं. 08/परीक्षा/SI-PC/EP-I/2020-21) के अनुसार टीएसपी और नॉन-टीएसपी क्षेत्रों में कुल एसआई/पीसी की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. कैंडिडेट्स 9 फरवरी 2021 से अप्लाई कर सकेंगें.

रिक्तियों की कुल संख्या: 859 पद

पदों का विवरण –

उप निरीक्षक आईबी – 64 पदउप निरीक्षक एमबीसी – 11 पदउप निरीक्षक (एपी) – 746 पदप्लाटून कमांडर आरएसी – 38 पद

RPSC SI Recruitment 2021 संबंधी महत्त्वपूर्ण तारीखें

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 3 फरवरी 2021ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 9 फरवरी 2021ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 10 मार्च 2021

शैक्षिक योग्यता: राजस्थान लोक सेवा योग द्वारा जारी आरपीएससी एसआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही, कैंडिडेट्स को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए.

आयु सीमा: राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को निम्मलिखित क्रम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जायेगी.

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्षसामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्षराजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

राजस्थान दरोगा भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के कान्दिदेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 350/= रुपयेराजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 250/- रुपयेसभी दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय50 लाख से कम है, के कैंडिडेट्स के लिए – 150/= रुपये

वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल एल-11,  ग्रेड पे – 4200 रुपये

चयन प्रक्रिया

उप-निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसका आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है. इसकी जानकारी आयोग द्वारा बाद में दी जायेगी.

कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर अपना लॉग इन करने. इसके बाद सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करें. अब रिक्रूटमेंट पोर्टल पर मांगे गये सभी प्रकार की फॉर्मलटीज को भरकर एप्लीकेशन को सबमिट करें.  एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन आईडी जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स इसे अपने सुरक्षित रख लें.

IBPS Calendar 2021: आईबीपीएस ने जारी किया क्लर्क, पीओ, एसओ पदों के प्रीलिम्स और मेन एग्जाम की तारीखें, यहां देखें पूरा कैलेंडर
 

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

RRB NTPC Exam: दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी, शेड्यूल और शिफ्ट की डिटेल्स जारी, 16 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

Admin

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 125 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 25 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

News Blast

UPSC IES, ISS परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

News Blast

टिप्पणी दें