May 17, 2024 : 7:27 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Realme X7 Realme X7 Pro 5G Launch Price Smartphones Released In India Specifications Features

[ad_1]

Realme ने आज भारत में अपनी नई सीरीज Realme X7 के दो स्मार्टफोन Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था. इनकी सेल 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिलयमी की वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. फोन को ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी.

ये है कीमत
Realme X7 5G के 6GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है. वहीं इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 21999 रुपये तय की गई है. ये फोन Nebula और Space Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. दूसरी तरफ Realme X7 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये Fantasy और Mystic black कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

Realme X7 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme X7 5G में सुपर AMOLED फुल-HD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का यूज किया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. पावर के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 50W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme X7

Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
Realme X7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Realme X7 Pro

Mi 10i 5G से होगा मुकाबला
Realme के इन फोन का भारतीय बाजार में मुकाबला Mi 10i 5G से होगा. इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन का 6GB+ 64GB वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल सकता है. इसके अलावा 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8GB+ 128GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Vivo X50 के दाम 5000 रुपये तक घटे, जानें OnePlus Nord की टक्कर वाले फोन की नई कीमत

15000 रुपये के बजट में लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन तो इन लेटेस्ट ऑप्शंस पर डालें एक नजर

[ad_2]

Related posts

आज आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, फीचर्स और कीमत की डिटेल पहले ही हुई लीक; यूट्यूब पर देख पाएंगे लाइव इवेंट

News Blast

Apple ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर की हुई सेल

News Blast

108MP के धांसू कैमरे के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 9, इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें