May 14, 2024 : 9:38 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

आज आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, फीचर्स और कीमत की डिटेल पहले ही हुई लीक; यूट्यूब पर देख पाएंगे लाइव इवेंट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Apple IPhone 12 Launch Today, Features Specifications And Price; Here’s How To Watch The Livestream

कैलिफोर्निया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है

  • ये इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 PM पर शुरू होगा
  • ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे

एपल आज रात अपने नए आईफोन से सस्पेंस खत्म कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी आज होने वाले ‘हाय, स्पीड’ इवेंट में आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च करेगी। ये इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 PM पर शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

ऐसे देखें एपल का ‘हाय, स्पीड’ इवेंट लाइव
एपल के ‘हाय, स्पीड’ इवेंट को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘Apple’ पर जाना होगा। यहां पर Apple Event — October 13 नाम के वीडियो पर क्लिक करना होगा। इसी तरह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।

सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो जाता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं।

रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है।

एपल इवेंट में खास क्या हो सकता है?

एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।

आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएंगे। वहीं आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइट और ब्लू शेड में आ सकता है। नए आईफोन 12 के साथ इस इवेंट में कंपनी होमपैड मिनी को भी पेश किया जा सकता है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार वैरिएंट वाइस कीमतें

  • लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
  • लीक रिपोर्ट में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1299 (लगभग 95,600 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 मिनी

64GB: $649 (लगभग 47,000 रुपए)

128GB: $699 (लगभग 51,000 रुपए)

256GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

आईफोन 12

64GB: $749 (लगभग 55,000 रुपए)

128GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

256GB: $899 (लगभग 66,000 रुपए)

आईफोन 12 प्रो

128GB: $999 (लगभग 73,000 रुपए)

256GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

512GB: $1299 (लगभग 95,600 रुपए)

आईफोन 12 प्रो मैक्स

128GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

256GB: $1199 (लगभग 88,000 रुपए)

512GB: $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए)

नए आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा

  • आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
  • रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था।
  • इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने के लिए फ्लैट एज और आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।
  • आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 16 और 17 अक्टूबर से और बिक्री 23 और 24 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। वहीं, आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 या 7 नवंबर से और बिक्री 13 और 14 नवंबर से शुरू हो सकती है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग 13 और 14 नवंबर से और बिक्री 20 और 21 नवंबर से शुरू हो सकती है।

Related posts

20 हजार से कम कीमत के इन 10 फोन में है 128GB का स्टोरेज, 100 एचडी मूवी और 20 हजार से ज्यादा गाने स्टोर कर सकेंगे

News Blast

सितंबर 2020 में टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन में आई 12.62% की कमी, 30 में से 21 राज्यों में कम हुए रजिस्ट्रेशन; लद्दाख में 933% की ग्रोथ रही

News Blast

OTP के लिए फोन भूल जाएं:गूगल के नए फीचर से PC में मिलेगा वन टाइम पासवर्ड, इसके लिए एंड्रॉयड फोन और डेस्कटॉप ब्राउजर एक ही अकाउंट से लॉगइन होने चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें