September 14, 2024 : 7:15 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

20 हजार से कम कीमत के इन 10 फोन में है 128GB का स्टोरेज, 100 एचडी मूवी और 20 हजार से ज्यादा गाने स्टोर कर सकेंगे

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Best Smartphone With 128GB Under 20K|These 10 Smartphones Under 20000 Rupees Get 128GB Of Storage, Will Be Able To Store 100 HD Movies And More Than 20 Thousand Songs

नई दिल्ली23 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चीनी स्मार्टफोन पोको M2 प्रो हाल ही में लॉन्च हुआ है, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट भी 20 हजार रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है

  • रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, रियलमी 6 प्रो, रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम मिलेगी
  • 17999 रुपए के रियलमी X स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम मिलेगी, फोन में 3765mAh बैटरी है

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में जिसमें ज्यादा स्टोरेज मिले ताकि बार-बार स्टोरेज खाली करने की झंझट न हो, तो हमने 20 हजार से कम कीमत के 10 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जिसमें 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा और 8 जीबी तक की रैम मिलेगा, वो भी 20 हजार रुपए से कम कीमत में…

1. रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स

शाओमी का यह फोम रैम और स्टोरेज वाइस तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं लेकिन 20 हजार का बजट है तो इसके टॉप वैरिएंट को चुना जा सकता है। टॉप वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128जीबी का स्टोरेज मिलेगा। यह तीन कलर ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरसेलर ब्लैक में उपलब्ध है। फोन में यूनिक डिजाइन कैमरा सेटअप के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ एआई क्वाड कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्स का पंच होल फ्रंट कैमरा है।

2. रियलमी 6 प्रो

फोन रैम और स्टोरेज वाइस तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, और तीनों ही 20 हजार से कम के हैं। ऐसे में इसके टॉप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को चुना जा सकता है। फोन तीन कलर लाइटनिंग ब्लू, लाइटनिंग ऑरेंज और लाइटनिंग रेड कलर में उपलब्ध है। फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन है जैसे इसमें 90Hz अल्ट्रा स्मूद 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा और डुअल (16MP+8MP) इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलते हैं।

3. रियलमी X2

यह फोन काफी समय से बाजार में उपलब्ध है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार वैरिएंट में उपलब्ध है। 20 हजार के बजट में इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट चुना जा सकता है। यह पर्ल ब्लू/व्हाइट/ग्रीन कलर में उपलब्ध है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करता है। 4000 एमएएच बैटरी से लैस इस फोन में 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

4. रियलमी XT

फोन रैम और स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट और दो कलर ( पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू) में उपलब्ध है। 20 हजार के बजट में इसके टॉप वैरिएंट को चुना जा सकता है, जिसमें 8 जीबी रैम मिलेगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल एआई क्वाड रियर कैमरा और सोनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 960fps पर स्लो मोशन वीडियो बनाए जा सकते हैं।

5. पोको X2

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन 20 हजार से कम के बजट में फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट चुना जा सकता है। हालांकि स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन फोनिक्स रेड, मैट्रिक्स पर्पल और एटलांटिस ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करता है। 4500 एमएएच बैटरी से लैस इस फोन में 64 मेगापिक्सल Sony IMX686 सेंसर से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20MP+2MP वाले दो इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा दिए गए हैं।

6. रियलमी 6

फोन रैम और स्टोरेज वाइस चार वैरिएंट में उपलब्ध है। 20 हजार के बजट में इसके सेकंड मॉडल को चुना जा सकता है, जिसमें 8 जीबी रैम मिलेगा। फोन कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट कलर में उपलब्ध है। दिखने में यह काफी हद तक रियलमी 5 प्रो जैसे दिखता है लेकिन फ्रंट कैमरा सेटअप में अंतर है। इसमें पंच होल डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है। फोन हीलियो G90T प्रोसेसर पर काम करता है।

7. रियलमी X

फोन अपने पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल के लिए पॉपुलर है। ये दो वैरिएंट और दो कलर (पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू) में उपलब्ध है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3765mAh बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल (48MP + 5MP) रियर कैमरा सेटअप जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा है। इससे भी 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

8. रियलमी 5 प्रो

फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है और दोनों की ही कीमत 20 हजार से कम है। 20 हजार रुपए का बजट है, तो इसका टॉप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट चुना जा सकता है। इसमें क्रोमा व्हाइट, क्रिस्टर ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मिगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

9. रेडमी नोट 9 प्रो

रैम और स्टोरेज के हिसाब से यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध और तीनों की कीमत 20 हजार से कम है। ऐसे में इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को चुना जा सकता है। लुक्स के मामले में फोन हूबहू रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स जैसा दिखता है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस एआई क्वाड कैमरा मिलेगा तो सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह तीन कलर ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरसेलर ब्लैक में उपलब्ध है।

10. पोको M2 प्रो

20 हजार से कम बजट में पोको M2 प्रो का टॉप वैरिएंट चुना जा सकता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड एआई कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिल जाएगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर पर काम करता है।

0

Related posts

स्मार्टवॉच या फोन खरीदना है, तो अगले 15 दिनों में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन गैजेट, इसमें इयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन तक शामिल

News Blast

108MP के धांसू कैमरे के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 9, इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

News Blast

डोर इंडिकेटर अलर्ट से लेकर विंडशील्ड को चमकाने वाली टैबलेट तक, कार में यूज करें सेफ्टी और जरूरत से जुड़ी 10 एक्सेसरीज

News Blast

टिप्पणी दें