May 27, 2024 : 10:55 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में विमान हादसा: 62 लोगों को लेकर जा रहा बोइंग 737 प्लेन क्रैश, समुद्र में संदिग्ध मलबा मिला

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जकार्ता23 दिन पहले

कॉपी लिंक

इंडोनेशिया में श्रीविजया एयरलाइंस का विमान शनिवार को समुद्र में क्रैश हो गया। ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने यह जानकारी दी। इसमें सात बच्चों और छह क्रू मेंबर्स समेत 62 लोग सवार थे। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था। समुद्र में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मलबा नजर आया है। हालांकि, ये लापता हुए विमान का है या नहीं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

श्रीविजया एयर की लापता फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। बोइंग 737-500 क्लास के इस प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। उस समय विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था। विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, उसे विमान के अचानक नीचे आने के संकेत मिले हैं।

हादसे वाली जगह खोजी जहाज और बचाव दल भेजा गया

विमान का जिस जगह ATC से संपर्क टूटा वहां समुद्र है, इसलिए उस जगह खोजी जहाज, हेलीकॉप्टर और बचाव दल को रवाना कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान 26 साल से ज्यादा पुराना था। इसे 1994 में अमेरिका की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने खरीदा था। वहां से इसे श्रीविजया एयरलाइंस ने खरीद लिया था।

फोटो इंडोनेशिया के पॉन्टिआनाक एयरपोर्ट की है। फ्लाइट मिसिंग की सूचना मिलते ही यहां पैसेंजर्स के परिजन पहुंच गए।

फोटो इंडोनेशिया के पॉन्टिआनाक एयरपोर्ट की है। फ्लाइट मिसिंग की सूचना मिलते ही यहां पैसेंजर्स के परिजन पहुंच गए।

एयरपोर्ट पर अफरा-तफरीफ्लाइट जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से पॉन्टिआनाक शहर के एयरपोर्ट के लिए निकाली थी, लेकिन बीच में ही लापता हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जकार्ता और पॉन्टिआनाक एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के परिजन पहुंच गए। दोनों एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही। परिजन रोते-बिलखते दिखे।

[ad_2]

Related posts

6 जगह फायरिंग में 4 की मौत; ISIS आतंकियों की तलाश में लोगों ने 20 हजार वीडियो भेजे

News Blast

Sarkari Naukri 2023 : रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, फ्री है आवेदन

News Blast

डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता:96 देशों तक पहुंच; ब्रिटेन में 5 माह बाद 28 हजार केस; दोनों डोज ले चुके लोगों को बूस्टर डोज

News Blast

टिप्पणी दें