May 2, 2024 : 3:27 PM
Breaking News
करीयर

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग स्कीम में CBSE ने किया बदलाव, पास होने के लिए स्कोर करने होंगे 33 फीसदी मार्क्स

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Exam 2021| CBSE Changes In The Exam Pattern And Marking Scheme Of 10th 12th Board Examination, Students Have To Score 33% Marks To Pass The Exam

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं- 12वीं का सिलेबस 30 से 40 फीसदी कम कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया है। दरअसल, संक्रमण के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए CBSE ने स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के मकसद से यह फैसला किया।

सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी

इस बदलाव के तहत बोर्ड ने परीक्षा में MCQ के लिए वेटेज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। परीक्षा पैटर्न में किए इस बदलाव का मकसद स्टूडेंट्स की समझने की क्षमता का परीक्षण करना है। CBSE की तरफ से 10वीं- 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी करने के बाद हर विषय में कम से कम 4-5 चैप्टर कम हो गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को कवर करने के लिए कम सिलेबस होगा।

पास होने के लिए लाने होंगे 33 फीसदी मार्क्स

12वीं के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग पास करना होगा। दोनों परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। जबकि 10वीं परीक्षा में स्टूडेंट्स को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट के अंकों को मिलाकर पास किया जाएगा। यानी कि 10वीं के स्टूडेंट्स पास होने के लिए थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स स्कोर करने होंगे।

70 अंकों का होगी प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की थ्योरी

CBSE 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में थ्योरी पेपर 70 अंकों और प्रैक्टिकल 30 अंकों का होगा। जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 80 अंक की थ्योरी परीक्षा और 20 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। वहीं, अब 10वीं के सभी विषयों के लिए इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का कर दिया है। जिसके बाद अब 10वीं में थ्योरी परीक्षा 80 और इंटरनल असेसमेंट 20 मार्क्स का होगा।

CBSE 10वीं- 12वीं परीक्षा 2021 मार्किंग स्कीम

थ्योरी एग्जाम

टोटल मार्क्स पासिंग मार्क्स
80 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 26
70 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 23
30 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 09
60 मार्क्स वाले सब्जेक्ट 19

प्रैक्टिकल एग्जाम

कुल मार्क्स पासिंग मार्क्स
30 मार्क्स के लिए 09
70 मार्क्स के लिए 23
40 मार्क्स के लिए 13

नोट : इंटरनल असेसमेंट में 20 में से चार मार्क्स पास होने के लिए लाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 9 दिसंबर तक भर सकेंगे एग्जाम फॉर्म, 14 दिसंबर तक होगा सुधार

CBSE बोर्ड 2021:10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा में वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को लेकर दिशा-निर्देश जारी, NCERT बुक्स से ही पूछें जाएंगे सभी प्रश्न

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर बोर्ड ने साझा की जानकारी, ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी परीक्षा, टाइम-टेबल अभी फाइनल नहीं​​​​​​​

Related posts

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जाने डिटेल

Admin

JEE मेन मार्च सेशन का रिजल्ट जारी: 13 स्टूडेंट ने स्कोर किए 100 पर्सेंटाइल, सबसे ज्यादा राजस्थान और तेलंगाना के 3-3 स्टूडेंट को मिले परफेक्ट 100

Admin

BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 627 पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी

Admin

टिप्पणी दें