May 19, 2024 : 9:22 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

दुर्लभ घटना: ब्राजील में नदी किनारे आई कछुओं की सुनामी, 92 हजार से अधिक बच्चे पैदा हुए; वीडियो में दिखा दुर्लभ नजारा

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeTurtle Tsunami; 92000 Giant South American River Turtles Hatched In Brazil River

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रियो डी जेनेरियोएक महीने पहले

कॉपी लिंकइनकी देखभाल करने वाली ब्राजील वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी ने जारी किया वीडियोअंडे और मांस की तस्करी के कारण इन साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स की संख्या घट रही है

ब्राजील में पुरुस नदी के किनारे 92 हजार से अधिक कछुए पैदा हुए। इसका एक वीडियो ब्राजील वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी ने जारी किया है। सोसायटी के मुताबिक, ये दुर्लभ घटना है क्योंकि ऐसा दुनिया में कुछ ही जगहों पर होता है। इन्हें आम भाषा साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स कहते हैं।

तस्करी के कारण इनकी संख्या घटीइन साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स की आबादी मांस और अंडे की तस्करी के कारण घट रही है। ब्राजील वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसायटी के मुताबिक, संरक्षित इलाके में बड़े पैमाने पर कछुओं का जन्म होना बड़ी बात है। इस इलाके में आम लोगों का आना मना है।

सोसायटी के सदस्य मादा कछुओं की देखभाल करते हैं। लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने और इनके संरक्षित रखने के लिए सोसायटी काम कर रही है। इन्हें समझने के लिए इन पर रिसर्च भी की जाती है।

कई दिनों तक दिखता है कछुओं का झुंडवाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के मुताबिक, हर साल इस इलाके में साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स प्रजनन के लिए आते हैं। अंडों से बाहर निकलने में इन्हें महीनों का समय लगता है। अंडों से बाहर आने के बाद ये रेतीले बालू से निकलकर नदी की तरफ रुख करते हैं। ऐसा कई दिनों तक होता है। हर दिन हजारों कछुए अंडों से निकलकर झुंड के रूप में दिखते हैं।

अंडों से निकलकर नदी तक पहुंचना यादगार पलवाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी की एक्वाटिक टर्टल एक्सपर्ट कैमिला फेरारा कहती हैं, इन विशालकाय कछुओं का अंडों से निकलना और नदी तक पहुंचना यादगार क्षण होता है। इन कछुओं की प्रजाति को बचाने के लिए काफी मेहनत की जा रही है।

Turtle Tsunami: MOS from @WCSNewsroom on Vimeo.

ये भी पढ़ें

[ad_2]

Related posts

नहीं हुई है कोरोना वैक्सीन लगने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी की मौत, असल में 8 दिन पहले सिर्फ शरीर का तापमान गिरा था

News Blast

हार्ट को हेल्दी रखने में सबसे बड़ा रोल वर्कआउट का, जानिए किस उम्र में कौन सी एक्सरसाइज दिल को मजबूत बनाएगी और हार्ट अटैक रोकेगी

News Blast

कोरोना से रिकवर होने के बाद महिला की गर्दन में दर्द के साथ बुखार शुरू हुआ, इलाज करने वाले डॉक्टर का दावा; यह संक्रमण का दुर्लभ मामला

News Blast

टिप्पणी दें