May 15, 2024 : 9:05 AM
Breaking News
क्राइम

रुपेश हत्याकांड में पुलिस अभी भी खाली हाथ, शुरूआती जांच में किए थे बड़े-बड़े दावे

[ad_1]

पटना: इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रुपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले को अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है. पिछले दिनों बिहार के डीजीपी ने इस मामले में सुराग मिलने के संकेत दिए थे लेकिन असलियत में हत्याकांड का रहस्य बना हुआ है. अभी तक न सुपारी किलर पकड़े गए और न ही इस हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड का पता चल पाया है.

इससे पहले पुलिस ने संकेत दिए थे कि एयरपोर्ट पर पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें रुपेश एक पक्ष थे. इसके साथ ही कई अन्य सरकारी विभागों में भी ठेके को लेकर रुपेश की लिप्तता के साक्ष्य मिले थे. उनका उठना-बैठना भी पटना के रसूखदार लोगों में था. लेकिन, अभी तक पुलिस सिर्फ थ्योरियों पर ही काम कर रही है. कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है.

बिहार पुलिस की तीन एजेंसियां इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हैं. इसमें एसआईटी, एसटीएफ और सीआईडी शामिल है. इस बीच रुपेश के परिवार ने इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इस पूरे मामले में राजनीतिक लिंक भी है. हालांकि, जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं रुपेश हत्याकांड की गर्मी शांत होती दिख रही है. अब इसको लेकर बयानबाजियां भी कम हो गई हैं.

गौरतलब है कि एयरपोर्ट से घर लौटने के दौरान अपार्टमेंट के सामने ही रुपेश पर गोलियां बरसाई गईं थीं. हत्यारे काफी समय से उनके पीछे पड़े थे और उनकी एक एक पल की जानकारी उनके पास थी. पुलिस को कुछ सीसीटीवी फूटेज मिले थे और साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ हुई थी. पुलिस ने स्वीकारा था कि इस मामले में सुपारी किलर्स की सहायता ली गई है.

एयरपोर्ट टेंडर को लेकर कुछ संकेत पुलिस ने दिए थे लेकिन अब इस मामले में अधिकारियों की ओर से भी कोई बयान नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें: 

मुआवजे के लिए मां ने रची ‘दुष्कर्म’ की साजिश, बेटा-पति भी हत्या में शामिल

फर्जी ID पर खरीदे हजार से ज्यादा सिम कार्ड, चीनी नागरिकों का रहस्य गहराया

[ad_2]

Related posts

गौरव दिवस के रूप मनेगा उज्जैन का जन्मदिन, सीएम शिवराज होंगे शामिल

News Blast

पालम विहार में एयरफोर्सकर्मी की पत्नी-बेटे के मर्डर की गुत्थी सुलझी, एक फटे नोट की वजह से कातिल चढ़ा पुलिस के हत्थे

News Blast

संजीत मर्डर केसः पुलिस के खुलासे पर सवाल उठा रहे परिजन, अभी तक बरामद नहीं हो सका शव

News Blast

टिप्पणी दें