May 14, 2024 : 3:11 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में ब्लैकआउट: इस्लामाबाद-कराची समेत 8 शहरों में बत्ती गुल, बिजली कंपनी का सिस्टम ट्रिप होने से सप्लाई बंद

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इस्लामाबाद13 दिन पहले

कॉपी लिंक

पाकिस्तान में शनिवार देर रात ब्लैकआउट (बिजली गुल) हो गया। इससे कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान, कसूर, रावलपिंडी और मंडी अंधेरे में डूब गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर #Blackout और #LoadShedding ट्रेंड करने लगा।

इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट किया, बिजली कंपनी (NTDC) का सिस्टम ट्रिप होने के कारण ब्लैकआउट हुआ है। ट्रिप एक तरह से सर्किट ब्रेक जैसा है। इसमें ओवर हीटिंग से सुरक्षा के लिए सिस्टम अपने आप बंद हो जाता है।

‘ट्रिप होने पर अचानक वोल्टेज गिरता है’‘डॉन’ के मुताबिक पाक पीएम इमरान खान के विशेष सहायक शहबाज गिल ने कहा कि मैं कोई आधिकारिक बयान नहीं, पर मत सामने रख रहा हूं। जब बड़े प्लांट में ट्रिप होता है तो अचानक से वोल्टेज कम होता है। संयंत्रों में ऐसा सिस्टम होता है कि वह डैमेज रोकने के लिए अपने आप सक्रिय हो जाता है। गिल ने ये भी कहा कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम ब्लैकआउट से बाहर निकालने के लिए काम कर रही है।

This is Not official but an expert opinion:

When a large plant trips, the voltage and frequency drops instantly. Plants that are on system, are designed to automatically open breakers and isolate themselves to avoid damage. Now they will have to bring them back one by one.

— Dr. Shahbaz GiLL (@SHABAZGIL) January 9, 2021

सोशल मीडिया पर लोग नाराजएक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पूरे पाकिस्तान में ब्लैकआउट है। कहीं बिजली नहीं है। हमें कारण नहीं पता, लेकिन जल्दी पता लग जाएगा।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘कराची, मुल्तान, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहर अंधेरे में डूब गए हैं।’



[ad_2]

Related posts

पोम्पियो बोले- भारत समेत दक्षिण-पूर्व एशिया में यूरोप से अपनी सेना शिफ्ट करेंगे, चीनी आर्मी की भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प इसकी अहम वजह

News Blast

बप्पी लहरी के गोल्ड का होगा बंटवारा?

News Blast

कोरोना के नए वेरिएंट से मची खलबली, UK ने 6 देशों पर लगाया यात्रा बैन, WHO ने बुलाई मीटिंग

News Blast

टिप्पणी दें