May 17, 2024 : 11:05 PM
Breaking News
करीयर

बोर्ड स्टूडेंट्स से तीन दिसंबर को बातचीत करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स से तीन स्तर पर संवाद करेंगे मंत्री

  • Hindi News
  • Career
  • Union Education Minister To Interact With Board Students On December 3, Minister Will Interact With Students, Parents And Teachers At Three Levels

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तीन दिसंबर को CBSE बोर्ड और प्रदेश शिक्षा बोर्ड के 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे। कोरोना के कारण मार्च से ही बंद स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 पूरी तरह ऑनलाइन चल रहा है। वहीं, नवंबर में फिर से कोरोना मामलों में हुई बढ़ोतरी के चलते अभी तक परीक्षा को लेकर स्थिति साफ नहीं हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों के तहत परीक्षाओं की तारीखें जारी की जाएगी।

मार्च से बंद पड़े स्कूल- कॉलेज

शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में नवंबर- दिसंबर में परीक्षाओं का आयोजन होता है। हालांकि, इस साल कोरोना के चलते अब तक देशभर के स्कूल कॉलेज पूरी तरह से खोले नहीं जा सके हैं। ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के बीच तमाम तरह की चर्चा है। वहीं, स्कूल बंद होने की वजह से रजिस्ट्रेशन से लेकर क्लासेस तक सभी काम वर्चुअल या ऑनलाइन तरीके से हो रहे हैं। स्टूडेंट्स भी आमतौर पर परीक्षाओं की तारीखों के ऐलान के बाद ही तैयारी में जुटते है।

ऑनलाइन वेबिनार में पूछ सवाल सकते हैं स्टूडेंट्स

शिक्षा मंत्री स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स से तीन स्तर पर संवाद करेंगे। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री पहले तीन दिसंबर को स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे। इस दौरान अगर कोई स्टूडेंट सवाल पूछना चाहता है, तो वह वेबिनार में पूछ सकता है। इस वर्चुअल संवाद के बाद सभी बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में किसी तरह की देरी न हो ताकि स्टूडेंट्स का समय बेकार हो। केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के तहत परीक्षाओं को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

कम होगा बच्चों का बोझ:पहली से 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए होगा 10 दिन का ‘नो बैग डे’, स्टूडेंट्स के वजन का 10 फीसदी होगा स्कूल बैग का भार

NEP 2020:अगले सेशन से मातृभाषा में पढ़ाई कराएंगे IIT और NIT, नई शिक्षा नीति पर आयोजित बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

Related posts

सोशल वर्क कर रहे लड़के से IPS को हुआ प्यार, बोली- जंगलीपने से भी…

News Blast

सरकारी नौकरी: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 21 जून तक ऑनलाइन करें आवेदन

Admin

UKSSSC Recruitment: उत्तराखंड SSSC समूह ग स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

News Blast

टिप्पणी दें