May 17, 2024 : 12:47 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Top 5 Smartphone In The Range Of 7 Thousand, Strong Battery And With Good Camera Features

[ad_1]

स्मार्टफोन में आजकल इतना कॉम्पटिशन है कि आपको हर रेंज में काफी ऑप्शन मिल जायेंगे. कम बजट का स्मार्टफोन चाहने वालों के लिये भी फोन तो काफी हैं लेकिन उनके फीचर्स बिल्कुल बेसिक हैं. तो वहीं 10 हजार से ऊपर के स्मार्टफोन में कैमरे से लेकर बाकी सारे फीचर्स बहुत अच्छे हैं लेकिन बजट थोड़ा ज्यादा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिड प्राइस यानी करीब 7 हजार रुपये में मिलने वाले स्मार्टफोन जो हॉट सेलर हैं.

रेडमी 9A

शाओमी का रेडमी 9A कम बजट में हॉट सेलिंग फोन है. ये फोन अभी लॉन्च हुआ है और कस्टमर्स को काफी पसंद आ रहा है. इसका स्टार्टिंग मॉडल 7 हजार रुपये से शुरु है और थोड़े ज्यादा फीचर्स वाले फोन महंगे हैं.

2GB रैम और 32GB मेमोरी वाले फोन की कीमत 6,799 रुपये

6.53 की एचडी फोन स्क्रीन( स्क्रीन में रीडिंग मोड भी)

हीलियो जी25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर

13 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

फोन सी ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और नेचर ग्रीन के कलर में मिल रहा है

फोन में 5000 mAh बैटरी

रेडमी 7A

शाओमी कंपनी का रेडमी 7A भी बजट वाले स्मार्टफोन में एक अच्छा ऑप्शन है. इसके बेसिक मॉडल की कीमत 7 हजार रुपये से कम है हालांकि ज्यादा रैम और मेमोरी वाला फोन थोड़ा महंगा है.

2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6999 रुपये

फोन ने मैट ब्लू, मैट ब्लैक, मैट गोल्ड कलर ऑप्शन

5.45 इंच की एचडी फोन स्क्रीन है

12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर

4000 mAh लाइपॉलिमर की बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी M01 Core

सैमसंग गैलेक्सी M01 Core कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन है. सैमसंग जैसा बड़ा ब्रांड होने के साथ साथ इसके फीचर्स काफी शानदार हैं और कीमत 7 हजार रुपये से कम है

1GB रैम और 16 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 5499 रुपये

2जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6499 रुपये

फोन में ब्लू, ब्लैक और रेड कलर के ऑप्शन

मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल

5.3-इंच का एचडी स्क्रीन डिस्प्ले

क्वॉड-कोर मीडिया टेक 6739 प्रोसेसर

बैटरी 3,000mAh

रियल्मी C2

कम बजट के स्मार्टफोन में रियल्मी C2 भी एक अच्छा फोन है. इस फोन की कीमत 7 हजार रुपये से कम है और फोन के फीचर्स स्मार्टफोन वाले है

2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6499 रुपये

2 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6999 रुपये

फोन में ब्लू, ब्लैक, रूबी और सफायर कलर का ऑप्शन

6.1-इंच की एचडी फोन स्क्रीन

मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी वाला कैमरा 2MP

ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हीलियो P22 प्रोसेसर

4,000mAh की बैटरी

नोकिया 5.1 PLUS

7 हजार की रेंज में नोकिया का 5.1 प्लस भी अच्छा फोन है और इसमें स्मार्टफोन वाले सारे फीचर हैं. हालांकि इसका बेसिक मॉडल इस प्राइस में मिलेगा बाकी सारे मॉडल 7 हजार से ज्यादा कीमत के है

3जीबी रैम 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6999 रुपये

5.8 इंज की एचडी फोन स्क्रीन

13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8MP का बैक कैमरा

मीडिया टेक हीलियो P60 प्रोसेसर

3060 mAh की बैटरी

[ad_2]

Related posts

डिजिटल इंडिया के 6 साल: पेटीएम ने इस मौके पर शुरू किया 50 करोड़ का कैशबैक, इस तरह मिलेगा इस ऑफर का फायदा

Admin

Moto G10 Power And Moto G30 Of Motorola Will Be Launched In India Today, Know The Specifications Of The Phone

Admin

First Sale: Realme Narzo 30 5G की पहली सेल में मिल रहा डिस्काउंट, लेटेस्ट कैमरा फीचर्स से है लैस

News Blast

टिप्पणी दें