May 17, 2024 : 2:53 PM
Breaking News
राज्य

शाम छह बजे तक 6.3 लाख से अधिक लोगों का लगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

[ad_1]

देश में कोरोना टीकाकरण का आज चौथा दिन है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम छह बजे तक छह लाख 31 हजार 417 लोगों को टीका लगाया गया। शाम छह बजे तक टीकाकरण के 3800 सत्र आयोजित किए गए। वहीं, सात महीने बाद पहली बार देश में सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख से कम हो गई है। वहीं प्रतिदिन मौतों की संख्या अब 140 है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में सिर्फ दो राज्यों में 50,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। केरल में 68,000 और महाराष्ट्र में 51,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। इन सब के अलावा नए कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 141 हो गई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि लक्षद्वीप में कोरोना का पहला मामला 18 जनवरी को सामने आया था। यह व्यक्ति चार जनवरी को कोच्चि से लक्षद्वीप गया था। प्रारंभ में, मामले के 31 प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया गया और क्वारंटीन किया गया। इनमें से 14 पॉजिटिव मिले थे, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए 56 लोगों का पता लगाया गया और क्वारंटीन किया गया था। 

मंत्रालय ने बताया कि एक केंद्रीय बहुविषयक दल को लक्षद्वीप भेजा गया था। इस दल में पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय के विशेषज्ञ शामिल थे।

वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया की हम अमेरिका की तुलना में किसी भी स्तर पर कम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले हफ्ते में 5,56,208 लोगों का टीकाकरण किया गया और हम 3 दिन में यह नंबर पार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में पहले हफ्ते 1,37,897 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि रूस में पहले हफ्ते 52,000 लोगों को टीका लगाया गया।

वहीं नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल के अनुसार प्रतिकूल प्रभाव और गंभीर समस्याओं के बारे में चिंताएं करना अब उचित नहीं है, क्योंकि डाटा बताते हैं कि हम आरामदायक स्थिति में हैं। मंत्रालय ने कहा कि हम आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि देश में उपलब्ध दोनों टीके सुरक्षित हैं।

पॉल  ने कहा कि यदि आप को दिया गया टीका आप नहीं ले रहे हैं तो आप अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं। पूरी दुनिया में वैक्सीन की मांग हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टरों और नर्सों से टीका स्वीकार करने की अपील करता हूं। 

पॉल ने कहा कि एक नाक से लेने वाले टीके की भी पहचान की जा रही है। इसके चरण 1 और चरण 2 परीक्षणों के लिए विचार किया जा रहा है। यदि यह काम करता है तो यह एक गेम-चेंजर हो सकता है।

कोवैक्सीन के विवाद पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अगर किसी भी तरह के गंभीर दुष्प्रभाव सामने आते हैं तो कंपनी इसके लिए पीड़ित को मुआवजा देगी।

[ad_2]

Related posts

Delhi News: दिल्ली में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, केजरीवाल सरकार ने जारी किया येलो अलर्ट

News Blast

10 हजार रुपये के लिये कातिल बन गए इंजीनियर, जिगरी दोस्त को किया गोलियों से छलनी

News Blast

पुलवामा का बदला: आईईडी तैयार करने वाला लंबू मारा गया, 40 जवानों ने देश के लिए दिया था सर्वोच्च बलिदान

News Blast

टिप्पणी दें