May 17, 2024 : 8:58 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कैंट क्षेत्र में 24 घंटे में दो चोरियां: सूने मकान का ताला तोड़कर 4 लाख उड़ाए, मंदिर की दानपेटी से ले गए 8 हजार रुपए

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpSagar4 Lakhs Were Broken By Breaking The Lock Of The House, Took 8 Thousand Rupees From The Donation Box Of The Temple

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 दिन पहले

कॉपी लिंक

बदमाश अलमारी तोड़कर रुपए निकाल ले गए।

कैंट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 24 घंटे में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना शनिवार रात की है। जिसमें चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख पर हाथ साफ किया। वहीं, दूसरी घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात की है। बदमाशों ने एक मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी में रखे करीब 8 हजार रुपए ले गए। मंदिर से चोर स्टील के डिब्बा में रखे चांदी के पुराने छोटे छत्र भी साथ ले गए। दोनों मामलों में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अलमारी में रखे 2.5 लाख व आभूषण ले गए

कैंट क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर निवासी महेन्द्र सेन अपने पिता का निधन होने पर चंद्रशेखर वार्ड में पैतृक घर परिवार साथ गए थे। रविवार सुबह पड़ोसी बंटी पटेल का लड़का महेन्द्र के घर के पास मीठी नीम तोड़ने गया। उसने घर का ताला टूटा देखा। उसने पिता को बताया। फिर बंटी ने महेन्द्र को फोन पर ताला टूटे होने व घर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी। इसके बाद महेन्द्र ने घर आकर देखा, तो अलमारी में रखे करीब 2.5 लाख रुपए नकद व मंगलसूत्र, हार, अंगूठी, कानों के बाला सहित अन्य अभूषण गायब थे। महेन्द्र ने करीब 4 लाख की चोरी की सूचना कैंट पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार सुबह एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की।पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Related posts

शिक्षक वर्ग-1 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

News Blast

गुना में पावर पॉलिटिक्स:मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा- अभी पावर थोड़ी कम है; गुना विधायक गोपीलाल बोले- आशा अमर होती है, आशा बनाए रखना चाहिए

News Blast

ASP बनकर पेट्रोल पंप संचालक से 49 हजार रुपए ठगे:जबलपुर के पनागर थाने में जालसाज ने ASP बनकर किया कॉल, पेट्रोल पंप संचालक से अलवर के अकाउंट होल्डर के खाते में जमा कराई रकम

News Blast

टिप्पणी दें