April 30, 2024 : 10:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शिक्षक वर्ग-1 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 07:41 AM IST

दमोह. बीते डेढ़ साल से शिक्षक बनने की उम्मीद लगाए बैठे संविदा शिक्षक वर्ग की काउंसलिंग गुरुवार से डीईओ कार्यालय में शुरू हो गई। जहां पर दो चरणों में 15-15 अभ्यार्थियों को बुलाकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। 
इमलियाघाट स्कूल के प्राचार्य एमएल यादव एवं एमएलबी स्कूल प्राचार्य एसएल अहिरवार की ड्यूटी दस्तावेजों की जांच में लगाई गई है। जिनके द्वारा एक-एक अभ्यर्थी को बुलाकर बारीकी से दस्तावेज जांचे गए। इस दौरान डीईओ पीपी सिंह व सदगुंवा स्कूल के प्राचार्य डीके मिश्रा भी मौजूद रहे। डीईओ सिंह ने बताया कि दमोह में 236 अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जानी है। जिन्हें सप्ताह में तीन दिन अलग-अलग चरणों में बुलाया जा रहा है। दस्तावेजों की जांच को एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगेगा। गौरतलब है कि शिक्षकों की परीक्षा करीब डेढ़ वर्ष पहले आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं, वह शिक्षक बनने के लिए तभी से लगातार इंतजार कर रहे थे। एक अभ्यर्थी सुजीत सिंह ने बताया कि यदि काउंसलिंग एक माह और लेट हो जाती तो वह ओवरएज हो जाते, जिससे उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता।

Related posts

मुझे तो भरोसा ही नहीं था कि कमलनाथ इतनी मेहनत कर लेंगे, काम करते-करते उनकी तबीयत खराब हो जाती है

News Blast

BJP कार्यकर्ताओं को सिंधिया सिखाएंगे विदेश नीति:ई-चिंतन कार्यक्रम 24 जुलाई को; विदेश नीति का प्रचार करने के लिए पदाधिकारियों को देंगे टिप्स, गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम भी होंगे

News Blast

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहला टीका पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र को लगाया, बोले- कोरोना से लोगों को मरते देखा है

Admin

टिप्पणी दें