May 22, 2024 : 2:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG

BJP कार्यकर्ताओं को सिंधिया सिखाएंगे विदेश नीति:ई-चिंतन कार्यक्रम 24 जुलाई को; विदेश नीति का प्रचार करने के लिए पदाधिकारियों को देंगे टिप्स, गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम भी होंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Will Give Tips For Promotion Of Foreign Policy In E Chintan; On July 24, The Aviation Minister Will Virtual Connect With The Office Bearers Of The District, For The First Time.. Events Will Also Be Held On Guru Poornima.

मध्य प्रदेशएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
ज्योतिरादित्य सिंधिया विदेश नीति के मुद्दे पर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।- फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

ज्योतिरादित्य सिंधिया विदेश नीति के मुद्दे पर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।- फाइल फोटो।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका में आ रहे हैं। सिंधिया 24 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रचार के लिए ई-चिंतन प्रोग्राम चला रही है। इसके तहत सिंधिया मध्य प्रदेश के जिलों के पदाधिकारियों को विदेश नीति के मुद्दे पर टिप्स देंगे। इसी दिन बीजेपी पहली बार प्रदेश में बूथ स्तर तक गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम आयोजित करेगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया, ई-चिंतन प्रोग्राम के तहत जमीनी स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह समय कोरोना का है, इसलिए इस प्रक्रिया को ई-चिंतन शिविर नाम दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान सिंधिया विदेश नीति के मुद्दे पर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वे बताएंगे, विदेश नीति का कैसे जनता के बीच प्रचार प्रसार करना है।

विदेश नीति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संबोधन कर चुके हैं। हालांकि एस जयशंकर के संबोधन में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी एक दिन पहले ही इसी विषय पर प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया था, जिसमें मंत्री भी शामिल हुए थे। अब सिंधिया के संबोधन में जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

गुरु पूर्णिमा पर धर्म गुरुओं का वंदन करेंगे कार्यकर्ता
24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता मठ व मंदिरों में जाकर धर्म गुरुओं की वंदना करेंगे। इस संबंध में संगठन की तरफ से जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को गुरु पूर्णिमा का पर्व के कार्यक्रम आयोजित करें। इस दौरान कोरोना काल मे समाज के लिए काम करने वाले लोगों को भी गुरु मानकर सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MP में वैक्सीनेशन के नाम शुरू हुई धांधली:ग्रामीणों की वैक्सीन पास की फैक्ट्री स्टाफ को लगाई, सरपंच ने SDM से शिकायत की तो पता चला कि रिकॉर्ड में गांव के 158 लोगों को लग चुका है टीका

News Blast

MP में जून का मानसून ऑडिट:सामान्य से 35% ज्यादा बारिश, लेकिन 2020 की तुलना में 1 इंच कम; जबलपुर में औसत से 42% ज्यादा तो इंदौर-भोपाल 28% गिरा पानी

News Blast

आप वीर होंगे पर अग्निवीर तो कतई नहीं हैं…’, जब वकील की टोका टाकी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

News Blast

टिप्पणी दें