February 7, 2025 : 1:36 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

CES 2021: ट्रांसपेरेंट टीवी से लेकर वायरलेस वैक्यूम क्लीनर तक; आज लॉन्च हो सकते हैं सोनी, लेनोवो, एलजी और पैनासोनिक के ये प्रोडक्ट्स

[ad_1]

Hindi NewsTech autoFrom Transparent TV To Wireless Vacuum Cleaner; These Products Of Sony, Lenovo, LG And Panasonic Can Be Launched Today, See List

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 दिन पहले

कॉपी लिंकशो में सबसे ज्यादा लैपटॉप, डेस्कटॉप और गेमिंग लैपटॉप पर फोकस रहेगाएलजी ट्रांसपेरेंट टीवी और मर्सिडीज बेंज हाइपरस्क्रीन भी सुर्खियां बटोरेंगी

दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 शुरू होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है। 1950 से ज्यादा एग्जीबिटर्स शो में भाग लेंगे, जिसमें दुनियाभर के कई बड़े ब्रांड्स भी शामिल हैं। शो 11 से 14 जनवरी तक चलेगा। आज एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, टीसीएल, इंटेल और सोनी समेत कई ब्रांड्स अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे।

चलिए एक नजर डालते हैं कि ये कंपनियां कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी या कर सकती है…

1. लेनोवोलेनोवो शो में नए लैपटॉप्स, ऑन इन वन डेस्कटॉप समेत कई प्रोडक्ट पेश करेगा।

लैपटॉप- आइडियापैड 5G, आइडियापैड 5 प्रो, एईसी लैवी प्रो मोबाइल, एईसी लैवी मिनीडेस्कटॉप- योगा एआईओ 7 (ऑल इन वन पीसी)स्मार्ट प्रोडक्ट- थिंकस्मार्ट साउंडबार, थिंकस्मार्ट कैम, थिंकस्मार्ट एडिशन टाइनी, थिंक रियलिटी ए3टैबलेट- लेनोवो टैप पी11मॉनिटर- लेनोवो L27e-30, लेनोवो L24i-30सॉफ्टवेयर- शो मोड ऑन एलेक्सी फोर पीसी

शो में मोटोरोला पेश करेगी दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस चार नए बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

2. सैमसंगइवेंट में सैमसंग ढेर सारी नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट पेश करेगा। इनमें से कुछ कंपनी पहले ही अनाउंस कर चुकी है।

लैपटॉप- गैलेक्सी क्रोमबुक 2टेक- सोलर रिमोट कंट्रोल, सी-लैब इंसाइड एंड सी-लैब आउटसाइडटीवी- निओ-एईडी 8K QN900A, 4K QN90A और माइक्रो-एलईडी टीवी पैनल्सस्मार्ट होम- BESPOKE रेफ्रिजरेटर 2021 मॉडल

3. एलजीइवेंट में एलजी टीवी से लेकर रेफ्रिजरेटर तक के लिए नई टेक्नोलॉजी पेश करेगी

टेक- ट्रांसपेरेंट ओएलईडी, बेंडेबल सीएस-ओएलईडीलैपटॉप- एलजी ग्राम 2021- 2021 एलजी ग्राम 14,16,17स्मार्ट प्रोडक्ट्स- कोर्डजीरो थिंनक्यू A9 कम्प्रेशर प्लस वैक्यूम क्लीनरटीवी- आईसेफ सर्टिफाइड टीवी डिस्प्लेएलजी इंस्टा-व्यू रेफ्रिजरेटर्स

आज से शुरू हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो, LG मुड़ने वाला टीवी करेगी लॉन्च

4. सोनीसोनी की मेन कॉन्फ्रेंस 11 जनवरी को शुरू होगी लेकिन कंपनी पहले ही ब्राविया एक्सआर 2021 लाइनअप टीवी अनाउंस कर चुकी है।

टेक- बी-सीरीज और सी-सीरीज माइक्रो एलईडी डिस्प्लेटीवी- ब्राविया एक्सआर सीरीज- 5 मॉडल- X90J, X95J, X93J, A80J, A90J 4Kसोनी 360 रियलिटी ऑडियो कम्पैटिबल स्पीकर्स- RA5000 SRS-RA3000

6. डेलकंपनी शो में अपने लैपटॉप, पीसी और गेमिंग मॉनिटर पेश करेगी

लैपटॉप- डेल लेटीट्यूड 9420, 9520; लेटीट्यूड 7520,7420; लेटीट्यूड 7320 2-इन-1; लेटीट्यूड 5420मॉनिटर- डेल अल्ट्रा-शार्प 40 कर्व्ड WUHD मॉनिटर, 24, 27, 34 इंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मॉनिटर

7. अन्य

पैनासोनिक JZ2000 4K ओएलईडी टीवीहाईसेंस VIDAA U5 OS, हाईसेंस 8K ULED TVsमोटोरोला स्मार्टफोन (वन 5जी ऐस, मोटो जी स्टाइलस 2021, मोटो जी पावर 2021, मोटो जी प्ले 2021)मर्सिडीज बेंज हाइपरस्क्रीनकोलहर वॉयस एक्टिवेटेड बाथटब

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप एथर एनर्जी से लेकर एक्सेसरीज बनाने वाली जीरो-वन तक, ये 9 भारतीय कंपनियां इवेंट में पेश करेंगी अपने इनोवेशन

[ad_2]

Related posts

56 दिन की वैलिडिटी के लिए ये हैं Jio, Airtel और VI के बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानिए पूरी डिटेल

Admin

WhatsApp Sues India Government, Said – New IT Rules Will Eliminate Privacy | WhatsApp ने भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया, कहा

Admin

20 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, इस खास टेक्नोलॉजी से है लैस

News Blast

टिप्पणी दें