May 7, 2024 : 2:27 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

How To Make A Personal Diary Or Notes On Whatsapp Know The Tips

[ad_1]

आज के दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, स्मार्टफोन पर WhatsApp सबसे खास एप है और यह लोगों की जिंदगी का भी खास हिस्सा बन चुका है. पर्सनल और ऑफिस वर्क वर्क के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रह है. लगातार WhatsApp पर नए नए अपडेट्स आते रहे हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास टिप्स बाते रहे हैं जिसकी मदद से आप WhatsApp पर पर्सनल डायरी या नोट्स बना सकते हैं. आइए जानते हैं.

हम अपने ज्यादातर काम अपने स्मार्टफोन से ही करते हैं. ऐसे में जब हमें कुछ जरूरी बातें नोट करनी हो या कोई लिस्ट बनानी हो तो हम उसे फोन के नोट्स या फिर WhatsApp पर शेयर करते हैं. कई बार ऑफिस से लेकर पर्सनल काम भी हम WhatsApp पर शेयर कर देते हैं.

हम अपनी जरूरी बात या कोई मैसेज लिखकर अपने किसी फैमिली मेंबर या फ्रेंड को WhatsApp पर भेज देते हैं. ऐसा करने से कई बार सामने वाला कन्फ्यूज भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपको WhatsApp की एक ऐसी बड़े काम की ट्रिक बता रहे हैं जिसे आप अपने जरूरी काम या कोई डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने WhatsApp को पर्सनल डायरी या नोट्स की तरह भी यूज कर सकते हैं. आइये जानते हैं व्हाट्सऐप पर पर्सनल डायरी बनाने के लिए क्या करें.

ऐसे बनाएं WhatsApp पर पर्सनल डायरी
सबसे पहले अपने WhatsApp पर जाएं और एक नया ग्रुप क्रिएट करें.
ग्रुप बनाने के लिए आप WhatsApp के टॉप में राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें यहां आपको न्यू ग्रुप बनाने के एक ऑप्शन मिलेगा.
अब ग्रुप क्रिएट करते वक्त अपने किसी एक फैमिली मेंबर या फ्रेंड को ऐड करें.
आप अपने हिसाब से ‘ड्राफ्ट’, ‘डायरी’ या कुछ और ग्रुप का नाम रख लें.
ग्रुप बनने के बाद उसमें सिर्फ दो मेंबर होंगे, एक आप और दूसरा जिसे आपने ऐड किया है.
अब आप दूसरे मेंबर को ग्रुप से रिमूव कर दें. ऐसा करने के बाद ग्रुप बना रहेगा और उसमें सिर्फ आप अकेले मेंबर होंगे.
अब आपको जब भी कुछ नोट करना हो, तो इस ग्रुप में वह मैसेज कर सकते हैं.
ऐसा करने से न कोई आपका मैसेज नहीं देख पाएगा और न ही आप अपने मैसेज से किसी को डिस्टर्ब करेंगे.
इस ग्रुप को आप अपनी पर्सनल डायरी की तरह यूज कर सकते हैं. इसमें आप कुछ भी लिखकर रख सकते हैं और बाद में उसे देख सकते हैं.
आप ऑफिस या कोई भी पर्सनल डॉक्यूमेंट भी इस ग्रुप में भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें

अनचाहे और अनजाने WhatsApp Group में नहीं होना चाहते हैं Add तो आजमा सकते हैं ये ट्रिक्स

WhatsApp हुआ और भी अपडेट, अब शॉपिंग के लिए जोड़ा गया ‘Add To Cart’

[ad_2]

Related posts

जल्द ही शाओमी स्मार्टफोन से हटा सकेंगे बैन हो चुके प्री-इंस्टॉल चीनी ऐप्स, जानें किन डिवाइसेस में सबसे पहले मिलेगी सुविधा

News Blast

Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?

News Blast

Battlegrounds Mobile India Pre-registration: Pubg Battlegrounds Mobile India Pre Registration Begins From Today, Know How To Apply

Admin

टिप्पणी दें