May 16, 2024 : 2:40 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Dhanipur Masjid to be built in the shape of Babri Masjid in 15000 square feet; Two thousand people will be able to offer Namaz at a time, solar energy will be used instead of electricity | 15000 स्क्वायर फीट में बाबरी मस्जिद के आकार की बनेगी धन्नीपुर मस्जिद, 2000 लोग एक साथ पढ़ सकेंगे नमाज

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshDhanipur Masjid To Be Built In The Shape Of Babri Masjid In 15000 Square Feet; Two Thousand People Will Be Able To Offer Namaz At A Time, Solar Energy Will Be Used Instead Of Electricity

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अयोध्या12 घंटे पहले

कॉपी लिंक

यह फोटो अयोध्या के धन्नीपुर स्थित मस्जिद का है। सुन्नी वक्फ बोर्ड यहां नई मस्जिद का निर्माण करेगा।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर की दूरी पर धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद का खाका भी तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद का आकार तय कर लिया है।

यह मस्जिद 1400 गज यानी कि 15 हजार स्क्वायर फीट में बनेगी। मस्जिद का डिजाइन इको फ्रेंडली रखा गया है। मस्जिद का आकार वैसा ही होगा, जैसा बाबरी मस्जिद का आखिरी समय में था। नई मस्जिद में एक बार में 2000 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे।

जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर ने तैयार करवाई डिजाइन

यह डिजाइन प्रोफेसर एसएम अख्तर के नेतृत्व में तैयार किया गया है। वे जामिया मिलिया इस्लामिया में वास्तुकला विभाग के प्रमुख हैं। मस्जिद निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ने इस जमीन पर मस्जिद, एक अस्पताल, एक इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर और एक सामुदायिक रसोईघर का डिजाइन तैयार किया है।

मस्जिद की साइज वही होगी, जो आखिरी समय में बाबरी की थी

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का आकार अंडाकार होगा। मुझे ऐसी जानकारी मिली है। बाबरी मस्जिद जो आखिरी समय मौजूद थी, उसी साइज की यह मस्जिद बनेगी। डिजाइन का ऐलान एक सप्ताह में होगा। डिजाइन में क्या स्पष्ट है, फिलहाल यह पूरा बता पाना मुश्किल है।

इको फ्रेंडली, बिजली की जगह सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमालमस्जिद पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी। बिजली का इस्तेमाल मस्जिद में नहीं होगा। पूरी तरह से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा। मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है। इमारत का आकार अंडाकार रखा गया है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी। इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं। ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी।

[ad_2]

Related posts

Kannauj Road Accident Latest News Updates : 6 People Died After Their Car Rammed Into A Truck At Agra – Lucknow Expressway In Kannauj Uttar Pradesh | आगरा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, बालाजी मंदिर जा रहे थे सभी

Admin

23 साल के लड़के से प्यार कर बैठी शादीशुदा महिला, पति ने प्रेमी की ये कर दी हाल

News Blast

स्वास्थ्य विभाग में गुरुवार को अहम पदों पर हुई तैनाती:अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश,महानिदेशक स्तर के तीन पदों पर पदोन्नति देकर हुई नवीन तैनाती

News Blast

टिप्पणी दें