May 5, 2024 : 6:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Mukhtar Ansari Ghazipur Latest News And Updates: Gangster Mukhtar Ansari Real Estate Manager Ganesh Dutt Mishra Property demolished In Ghazipur Uttar Pradesh | गाजीपुर में बाहुबली के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश की 6 मंजिला बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर; ढहाने में आए खर्च की होगी वसूली

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiMukhtar Ansari Ghazipur Latest News And Updates: Gangster Mukhtar Ansari Real Estate Manager Ganesh Dutt Mishra Property Demolished In Ghazipur Uttar Pradesh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गाजीपुर36 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यह फोटो गाजीपुर की है। प्रॉपर्टी डीलर के 6 मंजिला बिल्डिंग को गिराने को काम जारी।

शनिवार की रात DM की अगुवाई में हुई बैठक में हुए निर्णय के बाद शुरू हुई कार्रवाईबिना मास्टर प्लान द्वारा नक्शा स्वीकृति के ही बनाई गई बहुमंजिला बिल्डिंग

मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके परिवारीजनों-करीबियों पर शासन व प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। रविवार को अंसारी के रियल एस्टेट धंधे का प्रबंधन देखने के वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र के छह मंजिला बिल्डिंग को ढहाया जा रहा है। यह बिल्डिंग रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में है। यह प्रॉपर्टी गणेश के पिता के नाम है। प्रशासन के अनुसार, निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई। इस मामले को लेकर गणेश हाईकोर्ट भी गए थे, मगर वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली थी।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व अन्य।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व अन्य।

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली थी राहतप्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा बीते 32 सालों से रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं। उनका कारोबार गाजीपुर के अलावा मऊ व लखनऊ में भी फैला है। गणेश शहर से सटे रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में अपने पिता शिवशंकर मिश्र के नाम की प्रॉपर्टी पर निर्माण करा रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने इसे अवैध करार दिया है। आरोप है कि मास्टर प्लान के नियमों का पालन नहीं किया गया। इसके बाद SDM सदर ने 12 नवंबर को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर अगर वह स्वयं अवैध निर्माण नहीं गिराएंगे तो प्रशासन इसे ध्वस्त कर देगा। इसमें जो भी खर्च आएगा, उसे उनसे वसूल किया जाएगा।

DM ने SDM के आदेश पर लगाई मुहर

इस पर प्रॉपर्टी मालिक ने जिलाधिकारी के यहां अपील दाखिल की थी। शनिवार की रात DM एमपी सिंह की अगुवाई वाली 8 सदस्यीय बोर्ड ने SDM के आदेश पर मुहर लगा दी। DM ने स्टे खारिज करते हुए बोर्ड का फैसला सार्वजनिक किया। रविवार की सुबह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हाइड्रोलिक JCB से 6 मंजिला बिल्डिंग को ढहाने का काम शुरू किया गया है।

[ad_2]

Related posts

सिक्के से कैसे ट्रेन रोकते थे लुटेरे VIDEO:गैंगमैन पिता से सीखा पटरी पर सिक्का रखकर रेड सिग्नल करना; दो बोगियों के बीच 8 इंच के गैप में से घुसकर करते थे लूट

News Blast

नए संक्रमित 112, 77 दिन बाद आया मौत का आंकड़ा शून्य, अब तक 33 हजार 571 केस सामने आए, 679 मौत हुई

News Blast

MP में शराब के शौकीन सावधान!:5 युवकों की मौत पर खुलासा; इंदौर के बार में ‘राॅयल स्टैग’ ब्रांड के नाम पर मिलावटी शराब परोसी, 4 की बॉडी में संदिग्ध जहर मिला

News Blast

टिप्पणी दें