May 4, 2024 : 10:10 AM
Breaking News
MP UP ,CG

कुत्ता नोचता रहा लड़की का शव; अस्पताल प्रशासन था बेखबर, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Negligence In District Hospital The Body Of A Girl Kept Dog nosed In The Hospital; Hospital Administration Was Oblivious, Relatives Accused Of Negligence

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

संभल5 दिन पहले

यूपी के संभल जिले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में रखे शव को आवारा कुत्ता नोचता हुआ दिखाई दे रहा है।

  • अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बनाया इस घटना का वीडियो
  • सीएमओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के डिडौली में गुरुवार को सड़क हादसा हुआ था जिसमें 13 साल की रिंकी की मौत हो गई। हादसे में रिंकी का भाई पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसा उस समय हुआ, जब भाई-बहन बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि पवन की हालत भी बेहद चिंताजनक थी। घर के सभी लोग बेटे की देखरेख में लगे हुए थे। वहीं रिंकी का शव अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पर रख दिया गया। लड़की के शव के पास कोई नहीं था। उसी समय अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्तों ने लड़की के शव को नोचना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने कुत्तों को भगाया। इस दौरान अस्पताल कैंपस में मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में ज​ब सीएमओ अमिता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

भोपाल एक्सीडेंट की इनसाइड स्टोरी:ट्रक के यू टर्न लेते समय हुआ हादसा; टक्कर के बाद पीछे 80% तक फंसी कार को 20 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक ड्राइवर

News Blast

जबलपुर : चुनौती बने चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, DGP के रिश्तेदार के घर की थी चोरी

News Blast

रिश्वतखोर NVDA के SDO की संपत्ति खंगाल रही EOW:घर की सर्चिंग में 1.37 लाख रुपए नकदी, 400 ग्राम सोने के तो 3 किलो चांदी के जेवर और प्लाट की रजिस्ट्री मिली

News Blast

टिप्पणी दें