May 21, 2024 : 1:56 PM
Breaking News
MP UP ,CG

Kaushambi (UP) Road Accident Latest Updates। Truck Overturned On Scorpio Returning From Wedding Ceremony, Six Women And Two Children Died Two Injured In Kaushambi Uttar Pradesh | स्कॉर्पियो पर बालू से लदा ट्रक पलटा, एक बच्चा और 6 महिलाओं समेत 8 की मौत; दो ने कूदकर जान बचाई

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshKaushambi (UP) Road Accident Latest Updates। Truck Overturned On Scorpio Returning From Wedding Ceremony, Six Women And Two Children Died Two Injured In Kaushambi Uttar Pradesh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कौशांबी28 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यह फोटो कौशांबी की है। ट्रक के नीचे दबकर स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से आई थी बारातकड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे की घटना

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो पर अचानक एक बालू से लदा ट्रक पलट गया। इससे स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन परिवार की छह महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं। जबकि, दो लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह फोटो कौशांबी की है। हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटे स्थानीय लोग।

यह फोटो कौशांबी की है। हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटे स्थानीय लोग।

शहजादपुर से लौट रही थी बारात

दरअसल, मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से बारात लौट गई थी। रात में शादी संपन्न होने के बाद बुधवार तड़के स्कॉर्पियो में सवार होकर 10 लोग अपने घर लौट रहे थे। यह स्कॉर्पियो कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास पहुंची तो ड्राइवर ने किसी काम के लिए गाड़ी खड़ी कर दी। तभी चौराहे की तरफ आया आया बालू से लदा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया।

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे

हादसे में स्कॉर्पियों में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गाड़ी ड्राइवर के अलावा छह महिलाएं और एक बच्चे की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि वे भी घायल हुए हैं। सूचना पाकर डीएम-एसपी समेत जिले के अन्य अधिकारी व फोर्स मौके पर पहुंची है।

[ad_2]

Related posts

जिले में एक साथ 14 पॉजिटिव मामले समाने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 88

News Blast

UPTET पेपर लीक मामले में लखनऊ से प्रयागराज तक एक्शन, CM योगी ने दोषियों की संपत्ति जब्त करने का दिया निर्देश

News Blast

गोरखपुर से पूरे देश में सप्लाई हो रही नकली नोट:बांग्लादेश से बिहार होते हुए आ रही नकली नोटों की खेप, गोरखपुर बना हब; IB ने जांच के लिए शहर में डाला डेरा

News Blast

टिप्पणी दें