May 22, 2024 : 5:25 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

5G Smartphone Vivo V20 Pro Will Be Launched Today, Know What Will Be The Price Of The Phone

[ad_1]

Vivo का मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने इसकी घोषणा अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से की है. फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में एक रिपोर्ट के जरिए पता चला था कि Vivo V20 Pro 5G देश में 29,990 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा जा सकता है. ये फोन सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है. जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Vivo V20 Pro 5G में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड पैनल दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5G मोबाइल प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.

Vivo V20 Pro₹ 35,000 (Expected)

कैमरा
Vivo V20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा है, जो 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल से लेस है. इसमें 44 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल के ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. वीवो के इस फोन की कीमत 30000 रुपये के आसपास हो सकती है.

OnePlus Nord को देगा चुनौती
Vivo V20 Pro 5G भारतीय बाजार में वनप्लस नॉर्ड को चुनौती देगा. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Moto G 5G: भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इस मोबाइल से रहेगा मुकाबला

Jabra Elite 85t ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, 5.5 घंटे के बैकअप के साथ Sony से करेंगे मुकाबला

[ad_2]

Related posts

Microsoft के CEO सत्य नडेला को आज भी है इस फैसले का दर्द

News Blast

हैवल्स BT5300 ट्रिमर में मिलती है यूनिक डिजाइन और बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी, 8 घंटे चार्ज करने पर 45 मिनट चलेगा

News Blast

WhatsApp के इन फीचर्स से चैटिंग एक्सपीरियंस को बनाएं और खास, जानें इनके बारे में

News Blast

टिप्पणी दें