May 3, 2024 : 11:49 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp के इन फीचर्स से चैटिंग एक्सपीरियंस को बनाएं और खास, जानें इनके बारे में

इंसटैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ऐप में ऐड करता रहता है. ऐप के कई ऐसे फीचर्स से जिनके बारे में बहुत लोग ही जानते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना सकते हैं.

WhatsApp में एक फीचर है जिसके जरिए चैटिंग काफी मजेदार हो सकती है. इसमें फोटोज पर इमोजी ऐड करने के साथ-साथ टेक्सट भी लिख सकते हैं, या फिर आप फ्री-हैंड ड्रॉइंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप विडियोज की एडिटिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ऐप पर जाएं, जिसके साथ चैटिंग करनी हो उसका चैट विंडो ओपन करें और ये स्टेप्स फॉलो करें.

ऐसे ऐड करें इमोजी या स्टिकर
टेक्स्ट फील्ड में दिख रहे कैमरा आइकन पर टैप करें.
यहां से आप कोई फोटो या विडियो सलेक्ट कर सकते हैं या फिर क्लिक और रिकॉर्ड कर सकते हैं.
फोटो/विडियो में स्टिकर्स ऐड करने के लिए टॉप राइट में दिख रहे स्टिकर ऑप्शन से स्टिकर और इमोजी को सलेक्ट करलें.
अब उस इमोजी या स्टिकर पर टैप करें, जिसे यूज करना चाहते हों और आप इसे इसे ड्रैग या रिसाइज कर लें.

ऐसे ऐड कर सकते हैं टेक्स्ट
अगर टेक्स्ट ऐड करना हो तो टेक्स्ट आइकन पर टैप करें और टेक्स्ट टाइप कर लें.
यहीं से आप टेक्स्ट का कलर भी चुन सकते हैं
अगर टेक्सट का फॉन्ट सलेक्ट करना चाहते हैं तो आपको राइट से लेफ्ट स्वाइप करना होगा.
इस टेक्स्ट को भी पिंच कर रिसाइज कर सकते हैं और जहां रखना है वहां रख सकते हैं.

यूं बनाएं फ्री-हैंड ड्रॉइंग
टॉप राइट से ड्रॉ ऑप्शन सलेक्ट करलें
अब फिंगर को पेंसिल की तरह इस्तेमाल कर स्क्रीन पर ड्रॉ कर सकते हैं.
कलर सलेक्टर पर अप-डाउन स्लाइड कर आप वह कलर सलेक्ट सकते हैं, जिसमें ड्रॉ करना हैं.

वहीं अगर फोटो या विडियो पर फिल्टर यूज करना चाहें तो एक बार फोटो या विडियो सलेक्ट कर स्वाइप-अप करना होगा. आप एडिटिंग के बाद सेंड बटन पर टैप कर फाइनल फोटो या इमेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

सिर्फ मोबाइल ही नहीं अपने कंप्यूटर से भी कर सकते हैं WhatsApp Video Call, जानें कैसे

बदलते वक्त में चैट होगी और भी शानदार, WhatsApp ला रहा ये खास फीचर

Related posts

बारिश का पानी कार में भरने पर क्या करें? कार डैमेज से बचाने के लिए रखें इन बातों का ख्याल

News Blast

Best Device for Data: आपके कीमती डेटा को सुरक्षित रखने वाले ये हैं बेस्ट डिवाइस, जानें प्राइस और फीचर्स

News Blast

Increase Smartphone Battery Life Make These Changes In Settings

Admin

टिप्पणी दें