May 19, 2024 : 2:50 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp Tips: Know Here How To Send Location On WhatsApp

[ad_1]

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अपने यूजर्स को हर जरूरी सुविधा मुहैय्या करवाने की कोशिश करता है. चैटिंग और वीडियो कॉलिंग से लेकर और भी बहुत कुछ. वहीं ऐप में एक ऐसा फीचर भी जो बहुत ज्यादा काम का है और वह है लोकेशन, क्योंकी किसी एक्जेक्ट एड्रेस समझाना आसान काम नहीं होता है. ऐसे में आप व्हाट्सऐप पर अपनी एक्जेक्ट लोकेशन भेजकर उसे अपने पास बुला सकते हैं. अब सवाल ये है कि लोकेशन सेंड कैसे करें तो इसका जवाब हम आज आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर लोकेशन कैसे भेज सकते हैं.

WhatsApp पर ऐसे भेजें अपनी अपनी लोकेशन
सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें.
अब Chat ऑप्शन में जाएं.
अब आप जिसे अपनी लोकेशन सेंड करना चाहते हैं उसका नाम सलेक्ट करें और उससे होने वाली आपनी Chat ओपन करें.
यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर आपको पेपर क्लिप जैसा अटैचमेंट का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
यहां अब Location ऑप्शन को सलेक्ट करें.
आपको यहां Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिखेंगे, आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सलेक्ट करके भेज सकते हैं.
इतना करने के बाद लोकशन सलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक करें.

ये होती है Live Location
अगर आप किसी को अपनी current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं जबकि अगर आप live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप है और यह location आपके move hone के साथ साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है जबकि current location फिक्स लोकेशन होती है.

ये भी पढ़ें

Whatsapp पर ऐसे बदलें नंबर, नहीं गायब होगी पुरानी चैट

WhatsApp मैसेज में आए इस लिंक पर भूलकर भी न क्लिक न करें, सरकार ने जारी की चेतावनी

[ad_2]

Related posts

जमकर बिके आईफोन:सात महीने में ही 10 करोड़ फोन की हुई बिक्री, OLED डिस्प्ले ने कस्टमर को लुभाया

News Blast

Samsung Galaxy M42 5G Smartphone Can Be Launched Soon With 64MP Camera And 128GB Storage

Admin

जानिए WhatsApp और WhatsApp Business में क्या फर्क है, फायदे भी जानें

News Blast

टिप्पणी दें