May 21, 2024 : 12:29 PM
Breaking News
करीयर

CGPSC State Service Exam: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें वैकेंसी, आवेदन, योग्यता, परीक्षा, चयन समेत जरूरी बातें

[ad_1]

CGPSC State Service Exam 2021 Notification 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग {CGPSC} ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा {CGPSC State Service Exam 2020} के लिए नोटिफिकेशन जारी करके पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. कैंडिडेट्स इसके लिए 14 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें:

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 14 दिसंबर 2020ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2021छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की संभवित तिथि (CGPSC State Service Prelims 2021 ) – 14 फरवरी 2021छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि – (CGPSC State Service Mains 2021 ) – 18, 19, 20 व 21 जून 2021

रिक्तियों की कुल संख्या – 143 पद

पदों का विवरण

राज्य सिविल सेवा – 30 पदराज्य पुलिस सेवा – 6 पदछत्तीसगढ़ फाइनेंस सर्विस – 15 पदफूड ऑफिसर / असिस्टेंट डायरेक्टर – 1 पदराज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर – 5 पदजिला एक्साइज ऑफिसर – 4 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर – 3 पदअसिस्टेंट रजिस्ट्रार – 2 पदचीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर- 6 पदचाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर – 4 पदछत्तीसगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस – 15 पदनायाब तहसीलदार – 20 पदएक्साइज सब इंस्पेक्टर – 17 पदडिप्टी रजिस्ट्रार – 1 पदअसिस्टेंट इंस्पेक्टर – 10 पदअसिस्टेंट जेल ऑफिसर – 14 पद

शैक्षणिक योग्यता: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेटस को किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री पास होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स  को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए.

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 वर्ष, आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया: सबसे पहले प्रारंक्षिक परीक्षा (प्रीलिम्स) होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.

MAH BEd CET Result 2020: महाराष्ट्र एमएड बीएड CET के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें MAH MEd BEd CET रिजल्ट मेरिट लिस्ट

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

Karnataka University Recruitment 2021: असिस्टेंट डायरेक्टर, जेई समेत इन 15 पदों के लिए करें आवेदन, पढ़ें पूूरी डिटेल्स

Admin

एनटीए ने फिर बढ़ाई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तारीख, अब 15 जून तक करें अप्लाय

News Blast

NTPC में काम करने का सुनहरा अवसर, 200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 1 लाख से अधिक सैलरी

Admin

टिप्पणी दें