May 16, 2024 : 3:44 AM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 314 रुपए गिरकर 50,011 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 993 रुपए गिरकर 61,550 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Futures On Thursday Fell 0.62 Per Cent To Rs 50,011 Per 10 Gram And Silver Futures Dropped Rs 993 To Rs 61550 Per Kg

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,011 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 0.73% की गिरावट के साथ 1,860.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 1.65% की गिरावट के साथ 24.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी

गुरुवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 314 रुपए गिरकर 50,011 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 993 रुपए गिरकर 61,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 314 रुपए या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,011 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,335 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.73% की गिरावट के साथ 1,860.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 993 रुपए या 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,550 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 12,757 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.65% की गिरावट के साथ 24.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।

बुधवार को रही थी गिरावट
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 291 रुपए या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 7,626 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 284 रुपए या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,964 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 12,931 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Related posts

रिलायंस रिटेल और नेक्सस मॉल के बीच ठनी, नेक्सस ने कहा हम आउटलेट्स के किराए को सिक्योरिटी डिपॉजिट से काटेंगे

News Blast

टाटा पावर और HPCL के बीच करार:HPCL के सभी पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी टाटा पावर

News Blast

Mitron और Remove China Apps को प्ले स्टोर से हटाने के बाद गूगल ने कहा-अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करने वाले ऐप हमारी नीति में स्वीकार्य नहीं

News Blast

टिप्पणी दें