May 25, 2024 : 9:04 AM
Breaking News
खेल

न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज: विलियम्सन और बोल्ट को टी-20 से आराम, मुनरो टीम से बाहर; कॉनवे और जेमीसन को मिला मौका

[ad_1]

Hindi NewsSportsWest Indies Tour Of New Zealand New Zealand Devon Conway And Kyle Jamieson Picked For T20s New Zealand Vs West Indies

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली24 मिनट पहले

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वे विलियम्सन और बोल्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फिट रखना चाहते हैं।- फाइल फोटो

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया। केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया। वहीं, कोलिन मुनरो को टीम में शामिल नहीं किया गया। वेलिंगटन के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया। न्यूजीलैंड को विंडीज के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है।

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जेमीसन को मिला मौका

2020 की शुरुआत में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी टी-20 में शामिल किया गया। जेमीसन ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। वहीं 2 वनडे में 3 विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज टिम साउदी टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। बैट्समैन ग्लेन फिलिप्स की भी न्यूजीलैंड में वापसी हुई। ग्लेन ने कैरिबियन प्रीमियर लीग के 10 मैच में 127.41 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए थे।

विलियम्सन और बोल्ट का टेस्ट मैच पर फोकस है

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हम डेवोन कॉनवे का नेशनल टीम में स्वागत करते हैं। उम्मीद है कि वे अपने एक्सपीरियंस का इस्तेमाल विंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने विलियम्सन और बोल्ट को टेस्ट मैच में फ्रेश रखने के लिए यह निर्णय लिया। हमारी नजर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है। भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में 2-0 की जीत के बाद हम चाहते हैं कि विलियम्सन और बोल्ट टेस्ट के लिए फिट रहें।’

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

टी-20 टीम- टिम साउदी (कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर

टेस्ट टीम- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बी.जे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग

माउंट मॉन्गनुई में खेले जाएंगे 2 टी-20 मैच

सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मैच से होगी। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को ऑकलैंड में, दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 29 और 30 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच हैमिल्टन और 11 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा।

[ad_2]

Related posts

डोपिंग के आरोप से मुक्त होने पर वेटलिफ्टर चानू को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, 2018 के लिए मिलेगा पुरस्कार

News Blast

अश्विन ने कहा- गेंद पर लार लगाना मेरी आदत, इसे बदलना मुश्किल; कमिंस बोले- इसका दूसरा विकल्प होना जरूरी

News Blast

टोक्यो के लिए शूटर और वेटलिफ्टर रवाना:शूटिंग टीम जग्रेब से एम्सटर्डम के लिए रवाना, वहां से टोक्यो जाएगी; वेटलिफ्टर मीराबई चानू भी यूएस से टोक्यो के लिए रवाना

News Blast

टिप्पणी दें