May 20, 2024 : 6:07 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Jio, Airtel और Vodafone के किफायती पोस्टपेड प्लान, मिलेगा हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

आजकल मार्केट में आपकी जरूरत के हिसाब से तरह तरह के डेटा प्लान मिल जाएंगे. सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर्स दे रही हैं. आज हम ऐसे किफायती पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं. जिसमें ग्राहकों को हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी सुविधा दी जा रही है. भारतीय टेलीकॉम बाजार में Jio और Airtel के एक से बढ़कर एक पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं अगर आप अपने लिए एक बेहतर पोस्टपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी मदद कर रहे हैं. हम आपको दोनों टेलीकॉम कंपनियों के कुछ सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं. जिनमें आपको 50GB से ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं.

Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर आप जियो का प्लान लेना चाहते हैं तो 399 रुपए में आपको सस्ता इंटरनेट प्लान मिल रहा है. Jio के इस रेंटल पैक में ग्राहकों को 75GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. कंपनी की तरफ से उपभोक्ताओं को जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी.

Airtel का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर एयरटेल का प्लान लेने की सोच रहे हैं तो 399 रुपए में ही आपको Airtel का ये शानदार प्लान मिल जाएगा. इसमें यूजर्स को रोजाना 100SMS और डाटा रोल-ओवर के साथ कुल 40GB डाटा मिलेगा. यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स को इस पैक के साथ एयरटेल एक्सट्रीम पैक की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी.

Vodafone का 399 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की तरह ये प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इसमें हर दिन 100SMS भी मिलते हैं. खास बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा भी दिया जाता है. यानी कि इसमें ग्राहक सोमवार से लेकर शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इसमें 28 दिन के लिए 5GB एडिशन डेटा भी ग्राहकों को दिया जाता है.

Jio का 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा यूज करते हैं तो जियो का 599 रुपए वाला प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. इस पोस्टपेड प्लान में आपको 100GB डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं इस पैक में जियो ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाएगी.

Airtel का 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Airtel के पोर्टफोलियो में यह पोस्टपेड प्लान सबसे सस्ता है. इस प्लान में आपको एक महीने के लिए 75GB डाटा मिलेगा. साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी आपको इस पैक में एयरटेल एक्सट्रीम और अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मुफ्त में देगी.

Related posts

Smartphone Launch: Vivo S10 और Vivo S10 Pro जल्द होंगे लॉन्च, 108 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

News Blast

पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा जबकि 16 लोगों ने खरीदी 83.50 लाख रुपए कीमत की लग्जरी टोयोटा वेलफायर

News Blast

कोरोना के कारण 55% लोगों ने खुद का वाहन खरीदने का इरादा बनाया, 54% लोग सेकंड हैंड कार खरीदने के पक्ष में

News Blast

टिप्पणी दें