May 19, 2024 : 8:37 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tata Altroz XM+ Price | Tata Altroz XM+ Launched; Priced At Rs 6.60 Lakh, Key Specifications Features, And Latest Colours Pictures

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा

  • कंपनी ने इस वैरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च किया है
  • इसे 5 स्टार GNCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग रेटिंग मिली है

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का नया XM+ वैरिएंट लॉन्च किया है। इस वैरिएंट में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए है। इस वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही खरीदा जा सकेगा।

टाटा अल्ट्रोज के कुल वैरिएंट और कीमत (सभी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में)

वैरिएंट पेट्रोल डीजल
XE 5.44 6.99
XM 6.30 7.50
XM+ 6.60
XT 6.99 8.19
XZ 7.59 8.79
XZ (O) 7.75 8.95

नोटिफिकेशन जारी: 1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य, जानिए क्या है नया नियम?

टाटा अल्ट्रोज XM+ में नया क्या मिलेगा?

  • नए 7-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉइस अलर्ट, वॉइस कमांड रिकॉग्निशन, स्टाइलिश व्हील कवर्स के साथ R16 व्हील्स और रिमोट फोल्डेबल की मिलेगी।
  • इसे लेकर टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें इस वैरिएंट को लॉन्च करते काफी खुशी है। हमने इंडस्ट्री में सेफ्टी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। हमें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि आकर्षक कीमत पर तमाम प्रीमियम फीचर्स के दम पर ऑल्ट्रोज को और सफलता मिलेगी।

टाटा अल्ट्रोज XM+ का इंजन

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इसमें 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86hp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन का 5-स्पीड मैनुअली और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

कार कम्पेरिजन: एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; इनमें कौन बेहतर?

5 स्टार रेटिंग वाली कार

टाटा अल्ट्रोज भारतीय ऑटो मार्केट में मौजूद सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है। इसे 5 स्टार GNCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग रेटिंग मिली है। इसका मुकाबला, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की ऑल न्यू i20 के साथ मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लांजा, होंडा जैज, फॉक्सवैगन पोलो से हो रहा है।

Related posts

रोजाना 2GB डाटा के साथ Vodafone ने लॉन्च किया नया प्री-पेड प्लान, Jio और Aitel से मुकाबला

News Blast

दिव्यांग मंदिर’ में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती- शंकराचार्य

News Blast

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च की न्यू थीम, फोन को लैंडस्केप में कर पाएंगे इस्तेमाल

News Blast

टिप्पणी दें