December 5, 2023 : 2:17 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च की न्यू थीम, फोन को लैंडस्केप में कर पाएंगे इस्तेमाल

  • इस थीम में नए लुक वाली फोन बुक के साथ डार्क मोड जैसे कई फीचर्स मिलेंगे

दैनिक भास्कर

Mar 04, 2020, 03:26 PM IST

गैजेट डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्चर प्रिव्यू थीम लॉन्च की थी। इस थीम से स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा। साथ ही, ये यूजर्स के काम के तरीके को आसान बनाएगी। इस ऐप को फरवरी की बेस्ट ऐप्स में भी शामिल किया गया है। इसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। ये सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है।

माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर प्रिव्यू के खास फीचर्स

नए लुक में फोन बुक: इस थीम के बाद फोन में मौजूद फोन बुक को नया लुक मिलेगा। साथ ही, थीम में मौजूद वॉलपेपर्स या अपने फोटोज के साथ फोन स्क्रीन को डेली नया लुक दे पाएंगे।

डार्क थीम: इस लॉन्चर में डार्क थीम का इस्तेमाल भी किया गया है। कम रोशनी या अंधेरे में ये थीम यूजर्स को आंखों को सेफ रखती है। वैसे, एंड्रॉयड में भी अब डार्क थीम आने लगी है।

लैंडस्केप मोड: यूजर स्मार्टफोन पर कम्प्यूटर की तरह इंटरफेस चाहता है, तब वो लैंडस्केप मोड का इस्तेमाल कर सकता है।

Related posts

Google Brings Locked Folder Feature, Will Be Able To Hide Personal Photos

Admin

9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

News Blast

Realme C12 Company Reduced The Price Know The Price And Features Of The Phone

Admin

टिप्पणी दें