May 5, 2024 : 12:34 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बेटे की शादी के लिए थाना प्रभारी को छुट्‌टी नहीं मिली, फूट-फूटकर रोए; तबीयत बिगड़ने से मौत

भरतपुर7 मिनट पहलेलेखक: आदर्श मधुकर

  • कॉपी लिंक

उच्चैन के थानाधिकारी होशियार सिंह (फाइल फोटो)।

  • भरतपुर जिले के उच्चैन थाने में तैनात थे थाना प्रभारी होशियार सिंह
  • बीती रात थाने में अपने कमरे में फूट-फूट कर रोए थे

भरतपुर जिले में बेटे की शादी के लिए छुट्टी मंजूर नहीं होने से सदमे में आए एक थाना प्रभारी (TI)की जान चली गई। मामला उच्चैन थाने में पदस्थ रहे होशियार सिंह का है। बेटे की शादी से 10 दिन पहले गुरुवार सुबह होशियार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, कार्यवाहक एसपी ने कोरोना से मौत होने की बात कही है। जबकि मृत थाना प्रभारी के साथियों ने बताया कि वह बुधवार रात तक थाने में थे और उन्होंने ड्यूटी भी की थी।

16 को बेटे की सगाई थी, पर छुट्‌टी नहीं मिली
होशियार सिंह के बेटे की 16 नवंबर को सगाई और टीके की रस्में होनी थीं, लेकिन अफसरों ने छुट्टियां मंजूर नहीं कीं। शादी की तारीख 20 नवंबर बताई गई है। होशियार टोंक जिले के रहने वाले थे। पारिवारिक कार्यक्रम के लिए छुट्टी नहीं मिलने के कारण बीते कई दिनों से डिप्रेशन में थे।

थाने में फूट-फूटकर रोए, फिर बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि बुधवार रात थाना प्रभारी थाने पर अपने कमरे में फूट-फूट कर रोए थे। उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पहले उच्चैन अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच में उनका बीपी काफी बढ़ा हुआ था। इसके बाद उनको भरतपुर रैफर कर दिया। भरतपुर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि, मृतक के बेटे ने कहा कि छुट्‌टी की समस्या को लेकर कोई बात परिवार में नहीं बताई थी। रात में बात हुई थी तो आवाज से लग रहा था कि उनकी तबीयत खराब है।

कार्यवाहक एसपी की सफाई- कोरोना से हुई मौत
भरतपुर के कार्यवाहक एसपी मूल सिंह राणा ने इस मामले में कहा कि थाना प्रभारी की मौत कोरोना से हुई है। मौत के बाद उनके शव की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छुट्‌टी नहीं मिलने की बात गलत है। क्षेत्र में गुर्जर आंदोलन चल रहा था उस कारण छुटि्टयों पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। थाना प्रभारी ने 14 नवंबर से 7 दिसंबर तक की छुट्‌टी मांगी थी जिसे स्वीकर कर लिया गया था। 10 तारीख को छु्ट्‌टी मंजूर करके 11 को इस संबंध में आदेश निकाल दिए गए थे।

लेकिन…डिपार्टमेंट में छुट्‌टी न मिलने की चर्चा
कार्यवाहक एसपी भले ही छुट्‌टी स्वीकार करने की बात कह रहे हैं। लेकिन, थाना प्रभारी के साथियों ने उनके छुट्‌टी को लेकर परेशानी में होने की बात कही है। भरतपुर में 12 दिनों से गुर्जर आंदोलन चल रहा था। ऐसे में सभी पुलिसवालों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई थी। साथियों ने बताया कि इसी बात को लेकर होशियार सिंह भी तनाव में थे।

Related posts

एक दिन में 395 लोगों की जान गई; महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के पार, एक दिन में 178 की मौत, दिल्ली में 73 संक्रमितों ने दम तोड़ा

News Blast

बीजिंग में सभी इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर और थिएटर बंद, यहां चार दिन में 106 मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 81.12 लाख संक्रमित

News Blast

बातचीत के दौरान साथी के हालात जानने की कोशिश करें, परेशानी होने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें

News Blast

टिप्पणी दें