May 18, 2024 : 7:58 AM
Breaking News
बिज़नेस

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन की ब्याज दरों में कटौती की

  • Hindi News
  • Utility
  • Loan ; Banking ; Bank Of Maharashtra Gave Gift To Customers, Cut Loan Interest Rates

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इस कटौती के बाद अब ब्याज दर 6.90% रह गई है

  • बैंक ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर (RLLR) में 15 बेसिक पॉइंट्स की कमी की है
  • इससे पहले केनरा और महिंद्रा बैंक ने भी इसी महीने ब्याज दरों में कटौती की है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक से लोन लेना अब सस्ता हो गया। बैंक ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर (RLLR) में 15 बेसिक पॉइंट्स तक की कमी की है। इस कटौती के बाद अब ब्याज दर 6.90% रह गई है। नई दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं। इससे पहले केनरा और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इसी महीने ब्याज दरों में कटौती की है।

बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टमटा ने इस कटौती के बाद कहा है कि इस कटौती से हमारे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के साथ-साथ MSME लोन और ज्यादा आकर्षक और सस्ते हो गए हैं। इससे पहले फेस्टिवल सीजन के चलते बैंक ने होम, ऑटो और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज में छूट दी थी।

केनरा बैंक ने ग्राहकों को दिया दिवाली का तोहफा, लोन की ब्याज दरों में कटौती की
सितंबर में भी की थी कटौती

इससे पहले भी बैंक ने सितम्बर महीने में भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चुनिंदा अवधि की MCLR में 0.10% तक की कटौती की थी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दर में कटौती की, अब SBI से भी सस्ता मिलेगा होम लोन
इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी की कटौती

इससे पहले गुरुवार को इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी MCLR में 0.05 से 0.50% तक की कटौती की थी। इंडियन ओवरसीज बैंक की नई दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी।

Related posts

FSSAI की सलाह; अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 फूड, भरपूर मात्रा में हैं ओमेगा-3

News Blast

SBI महज 7.75 फीसदी ब्याज पर दे रहा पर्सनल गोल्ड लोन, ले सकते हैं 20 लाख रु. तक का कर्ज

News Blast

झाबुआ की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर, रोशन कर दिया नाम

News Blast

टिप्पणी दें