May 15, 2024 : 11:15 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भाजपा के तुलसी ने कांग्रेस के गुड्‌डू पर बनाई बढ़त, चौथे राउंड में सिलावट 8238 वोटों से आगे, दोपहर 3 बजे तक तय हो जाएगी हार- जीत

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • BJP Tulsi Silawat Vs Congress Premchand Guddu; Sanwer (Madhya Pradesh) By Election Result 2020 Latest News Update

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुबह सभी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया।

मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे हाॅट मानी जाने वाली सांवेर सीट के लिए नेहरू स्टेडियम पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले चार टेबलाें पर 2085 डाक मतपत्रों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई। 380 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के लिए दाे हाॅल में 7-7 टेबलें लगाई गई हैं। हर राउंड में 14 केंद्रों की ईवीएम की गिनती हो रही है, इस तरह हर कुल 28 राउंड वोटों की गिनती चलेगी।

वोटों की गिनती के बाद रेंडम आधार पर 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट में डले वोटों की पर्चियां निकालकर उन्हें ईवीएम में दर्ज वोटों से क्राॅस चेक किया जाएगा। इसमें भी करीब एक घंटे का समय लगेगा। वहीं, मतगणना के लिए 171 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। 42 कर्मचारी मताें की गणना कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार सांवेर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बता दें कि सांवेर में भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के बीच सीधा मुकाबला है।

सांवेर में 28 राउंड होगी वोटिंग

राउंड तुलसी सिलावट (भाजपा) प्रेमचंद गुड्‌ड (कांग्रेस) अंतर
1 5426 3013 1337
2 11307 5639 5668
3 15810 8784 7026
4 20151 11913 8238
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सुबह ही स्टेडियम पहुंच गए।

कलेक्टर के अनुसार नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में गिनती हो रही है। प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबल लगी हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक मॉइक्रो ऑब्जर्वर तैनात हैं। इस तरह एक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से चार टेबलें लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, दो गणना सहायक और एक मॉइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है। इस तरह चार टेबलों पर 16 कर्मचारी डाक मतपत्रों की गणना का काम देख रहे हैं। दो हॉल में मतों की गिनती के लिए जालियां लगाई गई हैं, जाली के एक तरफ मतगणना का काम होगा। दूसरी ओर, प्रत्याशियों के एजेंट बैठे हैं। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस और लाइटर प्रतिबंधित है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर भी कार्यकर्ताओं के साथ स्टेडियम में डटे हुए हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर भी कार्यकर्ताओं के साथ स्टेडियम में डटे हुए हैं।

Related posts

यूपी का DGP तय, ऐलान बाकी:UPSC ने तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए; इनमें से दो IPS ने CM योगी से मुलाकात की, मुकुल गोयल का नाम लगभग तय

News Blast

युवती की हत्या के लिए ली थी एक लाख की सुपारी ली, ढाबे पर मिलने बुलाया और मैजिक से टक्कर मार गुजार दी ऊपर से गाड़ी, 5-5 हजार के फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

News Blast

सतना में वर्दी वाले की घिनौनी हरकत, VIDEO:नशे में धुत होमगार्ड ने नाबालिग को छेड़ा; लड़की की मां ने लात-घूंसे और चप्पल से पीटा, कपड़े भी फाड़े

News Blast

टिप्पणी दें