May 22, 2024 : 1:37 PM
Breaking News
बिज़नेस

दुनिया के टॉप-20 निवेशकों से मिले पीएम मोदी, कहा- लंबे समय तक निवेश के लिए भारत है सर्वश्रेष्ठ जगह

  • Hindi News
  • Business
  • PM Modi Meets Top 20 Investors Of The World, Said India Is The Best Place For Long Term Investment

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पीएम मोदी ने कहा कि यहां डिमांड के साथ-साथ, मजबूत डेमोक्रेसी, डेमोग्रॉफी और डायवर्सिटी भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल (VGIR) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों से बातचीत की। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत उनके निवेश के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ जगह है।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर आपको लोकतंत्र के साथ मांग चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर निरंतरता के साथ स्थिरता चाहिए, तो भारत निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। पीएम ने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स न्यूनतम में से एक है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज निवेशक उन कंपनियों की ओर बढ़ रहे हैं जिनके पास उच्च पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन स्कोर हैं। भारत में पहले से ही ऐसे सिस्टम और कंपनियां हैं जिनकी इसमें उच्च रैंक है।

वीजीआईआर समिट-2020 आज:पीएम नरेंद्र मोदी कल दुनियाभर के टॉप ग्लोबल इंवेस्टर्स को करेंगे संबोधित; अंबानी से लेकर रतन टाटा तक होंगे शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि यहां डिमांड के साथ-साथ, मजबूत डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डायवर्सिटी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत की ग्रोथ रेट बढ़ती है तो इससे ग्लोबल इकॉनमी को मजबूती मिलेगी। भारत की हर उपलब्धि का विश्व पर गहरा असर होता है।

बता दें कि वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल समिट को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने आयोजित किया है। इसमें बड़े वैश्विक इंस्टीट्यूशनल निवेशक, भारतीय बिजनेस लीडर और भारत सरकार से सबसे बड़े फैसला लेने वाले और फाइनेंशियल मार्केट रेगुलेटर के बीच बातचीत हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, आरबीआई गवर्नर और दूसरे लोग भी इस अवसर पर मौजूद हैं।

Related posts

टाटा मोटर्स फाइनेंस ने सभी ग्राहकों को मोराटोरियम की सुविधा दी, अब अगस्त तक नहीं देनी होगी ईएमआई

News Blast

आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच 20 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को जारी किया 62,361 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड

News Blast

लेडी कॉन्स्टेबल ने दिखाया रौब, बीच सड़क युवक से साफ कराई पैंट, फिर लगाया जोरदार थप्पड़

News Blast

टिप्पणी दें