May 21, 2024 : 6:43 PM
Breaking News
बिज़नेस

RIL को 9,567 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा, एक साल पहले की तुलना में 15% की गिरावट

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रिलायंस जियो की प्रति ग्राहक मासिक कमाई 145 रुपए हो गई
  • टेलीकॉंम कंपनी रिलायंस जियो का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में 9,567 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले कंपनी को 11,262 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। यानी एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में कंपनी का लाभ करीबन 15 पर्सेंट गिरा है। जबकि इसका रेवेन्यू 128,385 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कपनी का रेवेन्यू एक लाख 48 हजार 526 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू में भी करीबन 15 पर्सेंट की कमी आई है।

कोरोना से तेल की मांग पर असर

दरअसल कंपनी के फायदे में गिरावट इसलिए आई है क्योंकि कोरोना की वजह से तेल की मांग कम रही। इसलिए ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल के बिजनेस पर असर दिखा। कंपनी ने शुक्रवार को देर शाम फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया। इससे पहले आज दिन में कंपनी का शेयर 1 पर्सेंट से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ था। कंपनी ने बताया कि उसके एक्सपोर्ट बिजनेस में 5.6 पर्सेंट की ग्रोथ रही है और यह 34,501 करोड़ रुपए रहा है।

रिलायंस जियो का मुनाफा बढ़ा

कंपनी ने बताया कि उसकी टेलीकॉम यूनिट जियो का मुनाफा सितंबर तिमाही में 2,840 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में जियो को 990 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। उसकी तुलना में यह 185 पर्सेंट अधिक है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल जून में जियो को 2520 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। उसकी तुलना में यह 12.85 पर्सेंट ज्यादा है। जबकि रेवेन्यू इसी दौरान 17,480 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले यह 12,354 करोड़ रुपए था। यानी रेवेन्यू में करीबन 40 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है।

रिटेल का मुनाफा 973 करोड़

रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू इसी अवधि में 41,100 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसका रेवेन्यू 31 हजार 633 करोड़ रुपए था। जबकि फायदा 973 करोड़ रुपए रहा है। अप्रैल तिमाही की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 41,202 करोड़ रुपए था जबकि लाभ 1,148 करोड़ रुपए था। कोरोना की वजह से रिटेल स्टोर बंद होने से कंपनी के लाभ पर बुरा असर पड़ा है।

कंपनी का रिफाइनिंग बिजनेस

कंपनी के रिफाइनिंग और मार्केटिंग सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 33.3 पर्सेंट बढ़कर 62,154 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 6.30 डॉलर प्रति बैरल रही है। इसका मीडिया बिजनेस का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 31.5 पर्सेंट बढ़ा है जो 807 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,061 करोड़ रुपए रहा है।

अच्छा प्रदर्शन किया है-चेयरमैन मुकेश अंबानी

इस बारे में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने पिछली तिमाही के मुकाबले ओवरऑल एक मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रदर्शन किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोकेमिकल और रिटेल सेगमेंट में रिकवरी हुई है। हमारे डिजिटल का बिजनेस अच्छा ग्रोथ किया है।

कोटक का अनुमान- 26.5 पर्सेंट कम होगा फायदा

कोटक इंस्टीट्यूशनल की रिपोर्ट ने अनुमान लगाया था कि शुद्ध लाभ में 26.5 पर्सेंट की गिरावट आ सकती है। जबकि बिक्री में 35.1 पर्सेंट की गिरावट होने का अनुमान था। इसी तरह जियो से प्रति ग्राहक की कमाई 144 रुपए महीने हो सकती है। यह अप्रैल तिमाही में 140 रुपए थी। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा 34.4 पर्सेंट तक गिर सकता है। जबकि बिक्री 23.8 पर्सेंट गिर सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान था कि जियो के रेवेन्यू में 5 पर्सेंट की बढ़त हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसने नए ग्राहक जोड़े हैं और साथ ही प्रति ग्राहक कमाई भी बढ़ी है।

एक साल पहले इनकम 88 हजार 253 करोड़ थी

बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की इनकम 88 हजार 253 करोड़ रुपए थी जबकि मुनाफा 8 हजार 267 करोड़ रुपए था। कंपनी के एबिट्डा (EBITDA) के बारे में अनुमान है कि यह 19 हजार 547 करोड़ रुपए रह सकता है जो एक साल पहले 16 हजार 875 करोड़ रुपए था।

Related posts

5 साल में 11 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बनाए जाएंगे, पीएलआई लाभ के लिए कंपनियों ने किया आवेदन

News Blast

अनूठा करवाचौथ: पत्नी संग बाइक पर निकले डीएसपी, हेलमेट पहनकर पानी पिलाकर तोड़ा व्रत

News Blast

4 महीने में 66 लाख वहाइ्ट काॅलर जाॅब वाले कर्मचारियों की नौकरी गई; इनमें इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, एकाउंटेंट समेत कई सेक्टर के पेशेवर शामिल

News Blast

टिप्पणी दें