May 20, 2024 : 4:55 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

CM केजरीवाल 29 अक्टूबर को ग्रीन दिल्ली एप लांच करेंगे, प्रदूषण से जुड़ी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा

नई दिल्ली40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस एप की लांचिग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • इस एप के माध्यम से दिल्ली के लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे
  • यह एप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा, संबंधित विभाग तय समय पर निस्तारण करेंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी 29 अक्टूबर को 12 बजे ग्रीन दिल्ली एप का शुभारंभ करेंगे। इस एप से दिल्ली के लोग प्रदूषण से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे। इन शिकायतों को संबंधित विभाग द्वारा तय समय में निस्तारण किया जाएगा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस एप की लांचिग को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ग्रीन दिल्ली एप से संबंधित शिकायत निवारण प्रक्रिया पर मंथन किया गया। बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, MCD, NDMC, DDA, PWD, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, NHAI आदि विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुए।

ग्रीन दिल्ली एप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे। समीक्षा बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया ग्रीन दिल्ली एप से मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा तय होगी, इसके अंतर्गत संबंधित विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा।

एप से सभी संबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से संबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह स्वयं ही संबंधित विभाग को चली जाएगी। इस एप से संबंधित विभाग के नोडल अफसर एवं उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे। यह एप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा। समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बच गए बक्सर वाले ‘चौबे’ जी:अश्विनी चौबे की कुर्सी जाते-जाते बची, सेफ माने जा रहे रविशंकर प्रसाद की छुट्‌टी; सुशील मोदी करते रह गए इंतजार

News Blast

क्यों राफेल की तरह पहले मिग 21 और जगुआर भी अंबाला में ही तैनात हुए थे और इससे मुकाबले के लिए चीन के पास कोई फाइटर नहीं हैं

News Blast

दिग्विजय ने राहुल गांधी के वीडियो को आधार बनाकर कहा- शिवराज के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर कराऊंगा, जहां पर मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ

News Blast

टिप्पणी दें