May 19, 2024 : 6:32 PM
Breaking News
बिज़नेस

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया मेड-इन-इंडिया मोबाइल ब्राउजर JioPage, आठ भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

  • Hindi News
  • Business
  • Reliance Jio Launches Made in India Mobile Browser JioPage, It Supports 8 Languages

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जियो के वेब ब्राउजर की खासियत होगी कि इस पर उपयोगकर्ताओं को डेटा प्राइवेसी और डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा

रिलायंस जियो ने नया मेड-इन-इंडिया मोबाइल ब्राउजर जियो पेजेज (JioPages) लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउजर आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें डेटा प्राइवेसी पर फोकस करते हुए बेहतर ब्राउजिंग का अनुभव देने का वादा किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर ब्राउजर का यह नया वर्जन आ गया है। जियो पेजेज को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया गया है। जियो पेजेज क्रोमियम ब्लिंक इंजन पर बनाया गया है।

क्या होगी जियो ब्राउजर की खासियत ?

  • यूजर्स जियो पेज वेब ब्राउजर पर जाकर गूगल, बिंग, एमएसएन और डक-डक गो सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • यूजर्स को जियो पेजेज में किसी भी वेबसाइट के लिंक सेव करने की सुविधा मिलेगी।
  • जियो ब्राउजर तेजी से वेब पेजों को लोड करने की क्षमता रखता है।
  • जियो के इस वेब ब्राउजर में डार्क मोड का भी ऑप्शन दिया गया है।
  • आसानी से उस वेबसाइट को अपने डिवाइस पर तेजी से ओपन कर सकेंगे।
  • जियो पेज वेब ब्राउजर में कलरफुल बैकग्राउंड थीम दी गई हैं, इसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद से बैकग्राउंड चेंज कर सकेंगे।
  • साथ ही इसमें एड-ब्लॉकर फीचर भी दिया गया है, इसके जरिए अनचाहे विज्ञापनों पर रोक लगाया जा सकेगा।

इन आठ भाषाओं में हैं उपलब्ध

यह अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में काम करने में सक्षम है। जियो के प्रवक्ता ने कंपनी के इस नए ब्राउजर को पेश करने की पुष्टि की। बता दें कि कंपनी के पुराने ब्राउजर को ही गूगल प्ले स्टोर पर 1.4 करोड़ से ज्यादा बाद डाउनलोड किया गया था।

कंपनी का डेटा प्राइवेसी पर फोकस

आपको बता दें कि जियो ने एक ऐसे समय पर अपना वेब ब्राउजर लॉन्च किया है जब सिक्योरिटी को लेकर ग्लोबल लेवल पर काफी चर्चा चल रही है। दूसरी तरफ भारत में चीन के यूसी ब्राउजर को बैन किए जाने के बाद जियो के लिए अपना वेब ब्राउजर लॉन्च करना एक अच्छा मौका है। रिलायंस जियो ने भी माना है कि जियो पेजेज को शुरू करने का ये अच्छा समय है। जियो के वेब ब्राउजर की खासियत होगी कि इस पर उपयोगकर्ताओं को डेटा प्राइवेसी और डेटा पर पूरा कंट्रोल मिलेगा।

Related posts

जनवरी-सितंबर के बीच रियल एस्टेट पर बड़ी मार, देश के टॉप-7 शहरों में घरों की सप्लाई 60% घटी

News Blast

टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश देगा DoT: गांवों में भी 5G की टेस्टिंग की जाए, MTNL भी ट्रायल जल्द शुरू करेगी

Admin

नरसिंहपुर जिले में बस दुर्घटना, तीन यात्रियों की मौत, 18 घायल।

News Blast

टिप्पणी दें