May 13, 2024 : 4:54 PM
Breaking News
MP UP ,CG

जीतू पटवारी का ट्वीट- गद्दार! ये बता, मध्यप्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा, सिंधिया को लेकर बोले- आपके ‘मैं’ पर खर्च हो रहे जनता के करोड़ों रुपए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Jitu Patwari Attacks Jyotiraditya Scindia, MP CM Shivraj Singh Chouhan And 22 Rebel Madhya Pradesh Congress MLA

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सांवेर में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे यहां लगातार कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

  • कांग्रेस के पूर्व मंत्री पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज, सिंधिया और भाजपा में शामिल हुए विधायकों पर निशाना साधा
  • पटवारी बोले- कमलनाथ की सभा में उमड़ रही भीड़ यह संकेत दे रही कि शिवराज जा रहे, कमलनाथ आ रहे

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर शिवराज, सिंधिया कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायकाें पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- तू इधर-उधर की बात ना कर गद्दार! ये बता कि मध्य प्रदेश के विकास का काफिला क्यूं लूटा? वहीं, सिंधिया को लेकर लिखा-

पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के दो मोटिव हैं- एक समृद्धि का, दूसरा गद्दारी का। कांग्रेस का उद्देश्य मध्यप्रदेश समृद्ध बने, प्रदेश की जनता का मोटिव इन गद्दारों को सबक सिखाना है। इन्होंने गद्दारी और लोकतंत्र की हत्या की है। कमलनाथ की सभा में जो भीड़ उमड़ रही है। वह संकेत है कि शिवराज जा रहे हैं और कमलनाथ आ रहे हैं। यही कारण है कि शिवराजजी के चेहरे की हवाई उड़ी हुई है। वे मुद्दों पर नहीं रहना चाहते। 15 साल में क्या किया और आगे क्या करेंगे यह नहीं बताएंगे, वे उन बातों को बताएंगे जिससे किसी के जीवन में कोई फर्क नहीं पड़े। कमलनाथजी समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं। प्रदेश के बच्चों को रोजगार दिलाना है। हम मुद्दों पर रहेंगे, शिवराज को हटाकर मप्र में लोकतंत्र की हत्या का कलंक मिटाएंगे।

प्रदेश में नेताओं के लगातार विवादित बयान
प्रदेश में लगातार नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं। सिलसिला रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के “आइटम’ वाले बयान से शुरू हुआ। सोमवार को शिवराज के मंत्री ने विपक्षी नेता की पत्नी को ‘रखैल’ बताया। मंगलवार को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शिक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल पर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा- सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री बना डाला।

आप यह खबरें भी पढ़ सकते हैं-

1. मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग मौन:नेताओं ने मर्यादा तोड़ी, चुनाव अधिकारी बोले- हम कार्रवाई नहीं कर सकते, फाइल दिल्ली भेजी है

2. एमपी में तीसरे दिन विवादित बयान:संस्कृति मंत्री बोलीं- सारे आतंकी मदरसों में पले, कश्मीर को आतंक की फैक्ट्री बना दिया

Related posts

Black Fungus Injection Suppliers License Suspended In Uttar Pradesh Prayagraj | ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले कैबिनेट मंत्री के करीबी पंकज अग्रवाल समेत दो के लाइसेंस सस्पेंड

Admin

सिंध के रेत से होगा सरकारी क्वार्टरों का मेंटेनेंस

News Blast

कोरोना कानून तोड़ने पर पुलिस की कायमी: भिंड में मां की त्रयोदशी में 500 से अधिक लोगों की पंगत में खिला रहे थे खाना, बेटे पर FIR, पुलिस ने हवालात में बैठाया

Admin

टिप्पणी दें