May 19, 2024 : 7:49 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

65 दिन बाद एक दिन में नए मरीज 50 हजार से कम, लगातार दूसरे दिन 600 से कम मौतें, मृतकों का आंकड़ा 1,15,126 पार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • After 65 Days, New Patients Less Than 50 Thousand Patients In One Day, 600 Fewer Deaths For The Second Consecutive Day, The Deceased Crossed 1,15,126.

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • अभी 7.5 लाख सक्रिय मरीज हैं देश में

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- फरवरी तक बचेंगे 40 हजार सक्रिय
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75,91,465 हो गया है। सोमवार को 47,566 नए मरीज मिले। 65 दिन बाद पहली बार ऐसा हुआ, किसी एक दिन में नए मरीज 50 हजार से कम मिले। इससे पहले 16 अगस्त को करीब 46 हजार नए संक्रमित मिले थे। 24 घंटे में 74,414 लोग स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही रिकवरी 67,26,326 और रिकवरी रेट 88.60% हो गया। अब देश में सक्रिय मरीज 7,50,013 ही बचे हैं।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कोरोना मामलों का प्रिडिक्शन मॉडल में सामने आया है कि देश नए मामलों में अगले 3-4 महीने तक गिरावट जारी रहेगी। अगले फरवरी तक सक्रिय मरीज घटकर 40 हजार तक रह जाएंगे।

राजधानी में 24 घंटे में 2154 नए केस, 31 की मौत

दिल्ली में कोरोना के नए मामले में हल्की गिरावट आई हैं। सोमवार को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2154 नए मामले आए और 31 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। पिछले 10 दिन के रिकॉर्ड के अनुसार मृत्युदर 1.18 प्रतिशत है।

वहीं, 2845 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 3,33171 लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 3,04561 मरीज ठीक हुए है। अब तक कोरोना के कारण 6040 लोगों की मौत हुई हैं। अभी दिल्ली में 2,2570 एक्टिव केस है। इनमें से 14,164 होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 36,445 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई।

अनुमान: विशेषज्ञ बोले- फरवरी तक आधी आबादी संक्रमित हो चुकी होगी

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और केंद्र की कोरोना अनुमान को लेकर बनी समिति में शामिल मनिंदर अग्रवाल ने दावा किया है कि अगले फरवरी तक देश की आधी आबादी(करीब 65 करोड़ लोग) संक्रमित हो चुकी होगी। उन्होंने कहा कि हमने मैथमेटिकल मॉडल से अनुमान लगाया है कि अब तक 30% आबादी संक्रमित हो चुकी है।

आगे चलकर यह संक्रमण 50% तक पहुंच जाएगा। समिति का अनुमान है कि केंद्र के सीरो सर्वे (14% संक्रमित) से कहीं ज्यादा लोग सितंबर तक संक्रमित हो चुके हैं। अग्रवाल ने कहा कि सीरो सर्वे में लिए गए सैंपल सही तस्वीर पेश नहीं करते, क्योंकि उसमें आबादी के बेहद छोटे हिस्सा को शामिल किया जाता है। इधर उत्तर प्रदेश और पंजाब में सोमवार को स्कूल खुल गए। हालांकि इस दौरान सिर्फ 9 से 12वीं कक्षा के ही छात्र आए।

दुनियाभर में 4 करोड़ के पार कोरोना संक्रमित, 11 लाख, 18 हजार गई जान

लंदन| दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ के पार चल गए हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.24 लाख कोरोना मामले आए। इससे पहले 16 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 4.13 लाख केस आए थे। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 2 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

11 लाख 18 हजार लोगों की जान गई है तो वहीं 3 करोड़ 1 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 90 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन और इटली। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। एक्टिव केस के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।

Related posts

2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीका कोवैक्सीन सुरक्षित, भारत बायोटेक का दावा

News Blast

381 नए केस मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार; गहलोत बोले- निजी अस्पताल कोरोना टेस्ट के लिए 2200 से ज्यादा नहीं ले पाएंगे

News Blast

12 साल से कम उम्र के बच्चों को चेहरा और आवाज पहचानने में मुश्किल होगी; एक्सपर्ट्स की सलाह- इशारों में बात करें पैरेंट्स और टीचर

News Blast

टिप्पणी दें