May 9, 2024 : 4:19 AM
Breaking News
MP UP ,CG

शिवराज ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी; सवाल पूछा- आप इस निर्लज्ज नेता को अट्टाहस करते और महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाते देख सकेंगी?

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kamal Nath News; Shivraj Singh Chouhan Writes To Sonia Gandhi After MP Congress Chief Making Remarks On Imarti Devi

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मौन धरना प्रदर्शन के बाद कमलनाथ पर हमला बोला है।

  • रविवार को डबरा में चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह दिया था
  • कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, शिवराज को तो बहाना चाहिए, कभी कहते हैं कमलनाथ कोका कोला पीता है
  • इमरती देवी शिवराज सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने कहा- मैं कमलनाथ को भाई मानती थीं, अब राक्षस के रूप में देख रही हूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमरती देवी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला। यहां भोपाल में मिंटो हाॅल में गांधी प्रतिमा पर दो घंटे मौन धरना दिया गया। इसके बाद शिवराज ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी। उन्होंने सवाल पूछा- ‘क्या निर्लज्ज नेता कमलनाथ को अट्टहास करते हुए महिलाओं के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ाते हुए आप देख सकेंगी?’ इस मामले में मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं कमलनाथ को भाई मानती थीं, अब राक्षस के रूप में देख रही हूं। इन्हें प्रदेश में रहने का कोई हक नहीं है।

शिवराज ने कहा कि ‘आदरणीय कमलनाथजी महिलाओं का ऐसा अपमान भारत की माटी में, उसकी सोच में शामिल नहीं है। मैंने सोचा था कि आप अफसोस जताएंगे, खेद प्रकट करेंगे। लेकिन यहां पर इतनी बेशर्मी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश की जनता इतनी भोली नहीं है, वो आपकी इस कुटिलता को पहचान न सके। मुझे लग रहा था कि वह माफी मांगेंगे, लेकिन निर्लज्जता की पराकाष्ठा को पार कर दिया।’

शिवराज के अनशन पर कमलनाथ का तंज

कमलनाथ मांधाता में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा में मंत्री इमरती देवी को आयटम कहने पर सफाई देते हुए कहा कि कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता है। सभा में उन्होंने एक पर्ची दिखाते हुए कहा कि ‘देखिए इस लिस्ट में लिखा है आयटम नंबर एक, आयटम नंबर दो और आयटम नंबर तीन। अब क्या ये किसी का अपमान है। जनता जवाब देती है नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह तो बहाना ढूंढ रहे हैं, बैठ गए अनशन पर कि मैंने किसी का अपमान कर दिया। कमलनाथ किसी का अपमान नहीं करता है। मैं तो सच्चाई के साथ आपकी पोल खोलता हूं। आपको बोल नहीं सकते है, कह नहीं सकते हैं, इसलिए आप कुछ का कुछ कहते हैं। कभी कहते हैं कमलनाथ कोका कोला पीते हैं। ‘

मुख्यमंत्री शिवराज ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी और उनसे सवाल पूछे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी और उनसे सवाल पूछे।

‘नवरात्रि में करोड़ों-करोड़ महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाई गईं। ये देश और प्रदेश की जनता सहन नहीं कर सकती हैं। इसे मैंने प्रायश्चित किया है। मैं भी मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहा हूं। मैं अंतर्मुखी होकर सोच रहा था कि हे देवी मां- इस कुत्सित मानसिकता में कब सुधार होगा? ये भी प्रार्थना कर रहा था मां इतनी शक्ति देना कि मां-बहन और बेटियों के सम्मान से किसी को खेलने न दें और इस तरह की कुत्सित मानसिकता को खत्म करें।’

‘कमलनाथ जी से तो कोई उम्मीद है नहीं। निर्लज्जता की पराकाष्ठा को पार करते हुए दंभ और अहंकार से भरे हुए। मैंने मैडम सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उनसे सवाल करना चाहता हूं। आप एक राष्ट्रीय दल की अध्यक्ष हो, मां, बेटी और बहन भी हो। क्या किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी शोभा देती है? जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री हैं और पीसीसी अध्यक्ष हैं और आपके नेता प्रतिपक्ष हैं। आप पार्टी की अध्यक्ष और वो आपके नेता हैं। क्या इस टिप्पणी से आप व्यथित नहीं हैं? क्या ये टिप्पणी माताओं-बहनों के सम्मान से खिलवाड़ नहीं है? क्या अनुसूचित जाति की बहन के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी आप स्वीकार करेंगी। क्या गरीब बहनों की कोई इज्जत नहीं होती है?’

भाजपा ने इमरती देवी पर अपमानजनक टिप्पणी पर प्रदेश के कई शहरों में मौन धरना दिया।

भाजपा ने इमरती देवी पर अपमानजनक टिप्पणी पर प्रदेश के कई शहरों में मौन धरना दिया।

शिवराज ने कहा कि ‘अगर आपको लगता है कि टिप्पणी अमर्यादित, गलत है, महिलाओं का अपमान है तो आप कमलनाथ जी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगी? क्या आप उन्हें कांग्रेस से निकालेंगी। क्या उन्हें पद से हटाएंगी? क्या इस निर्लज्ज नेता को अट्टहास करते हुए महिलाओं के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ाते हुए आप देख सकेंगी? फैसला आपको करना है, मैं आपको एक पत्र लिख रहा हूं। मुझे आपके उत्तर का इंतजार रहेगा।’

कमलनाथ जी ‘मुझे आप कलाकार कहिये, भूखा-नंगा कहिये, बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन मां-बहनों और बेटियों का अपमान नहीं सहा जाएगा। हमारा यह मौन व्रत इसलिए है कि ताकि कमलनाथ जी को सद्बुद्धि मिले और कोई दूसरा उनके जैसा न हो, जो ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करे। भाजपा सदैव माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा और कल्याण के लिए कार्य करती रही है और करती रहेगी।’

यह है पूरा मामला

रविवार को ग्वालियर जिले की डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी का नाम लेना तक उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण का यह वीडियो अब वायरल हो गया है।

Related posts

मध्य प्रदेश में गर्मी कर रही बेचैन, दो-तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

News Blast

MP पुलिस ने CG में पकड़ी नकली नोटों की फैक्ट्री:54 लाख के नोट और 1 करोड़ का कागज जब्त; मास्टरमाइंड किराए के कमरे में नोट छापकर सोशल मीडिया की मदद से करता था सप्लाई

News Blast

खराब सोयाबीन की फसल देख सिर पीटने लगे किसान, रोते में फसलों पर लगाई लेट, बोले- कर्ज लेकर फसल उगाई, अब कैसे होगा गुजारा

News Blast

टिप्पणी दें