May 5, 2024 : 6:59 AM
Breaking News
करीयर

UKPSC Lecturer Recruitment: उत्तराखंड में लेक्चरर की निकली है भर्ती, जानें योग्यता और अहम जानकारियां

UKPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रदेश में अलग-अलग विषयों के लिए प्रवक्ता {Lecturer} के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2020 के जरिए इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से इंग्लिश, फीजिक्स, मैथ्स, हिन्दी और अर्थशास्त्र समेत 15 विषयों के लिए भर्ती की जानी है. उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा {प्रवक्ता संवर्ग) सेवा {सामान्य / महिला शाखा} पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 571 है. विषयवार पदों की संख्या नीचे दिया गया है.

पदों का विवरण रवा संख्या

  1. प्रवक्ता हिंदी -84 पद
  2. प्रवक्ता अंग्रेजी -74 पद
  3. प्रवक्ता संस्कृत – 21 पद
  4. प्रवक्ता भौतिकी – 64 पद
  5. प्रवक्ता रसायन विज्ञान – 57 पद
  6. प्रवक्ता गणित – 30 पद
  7. प्रवक्ता जीवविज्ञान – 49 पद
  8. प्रवक्ता नागरिक शास्त्र – 43 पद
  9. प्रवक्ता अर्थशास्त्र 78 पद
  10. प्रवक्ता इतिहास -10 पद
  11. प्रवक्ता भूगोल – 22 पद
  12. प्रवक्ता समाजशास्त्र -09 पद
  13. प्रवक्ता कला -01 पद
  14. प्रवक्ता कृषि – 1 पद
  15. प्रवक्ता मनोविज्ञान -1 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 12-10-2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू: 12-10-2020
  • ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि: 01-11-2020 पूर्वाह्न 11:59 बजे तक
  • आवेदन पत्र के प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि: 16-11-2020 शाम 06:00 बजे तक

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पास होनी चाहिए. इसके साथ कैंडिडेट्स के पास बीएड / एलटी भी पास होना चाहिए. कैंडिडेट्स विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उत्तराखंड सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क

  • यूआर एंड ओबीसी के लिए: 55 / – रूपये
  • एससी / एसटी के लिए: 56 / – रूपये
  • PwD के लिए: 26.55 / –

नोट: आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग /ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जायेगा.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

Related posts

12 हजार का फोन रखते हैं योगी, रिवाल्वर और राइफल के हैं मालिक, नहीं है कोई जमीन, मकान और गाड़ी

News Blast

SSC ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के पेपर- 1 के लिए कोरोना गाइडलाइंस, 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है परीक्षा

News Blast

एग्जाम सिटी में बदलाव की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 26 नवंबर तक परीक्षा शहर बदल सकेंगे कैंडिडटे्स, 31 जनवरी को 135 शहरों में होगी परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें